आक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की मौत नहीं होगी- सम्पत - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, May 4, 2021

आक्सीजन की कमी से किसी भी मरीज की मौत नहीं होगी- सम्पत


बसना- कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरे देश मे आक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत लगातार हो रही है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से जनता काल के गाल में समा रही है। ऐसे संकट की घड़ी में मानव सेवा ही माधव सेवा है को चरितार्थ करते हुए बसना के समाजसेवी सम्पत अग्रवाल अध्यक्ष नीलांचल सेवा समिति ने बसना विधान सभा क्षेत्र के आम जनता की सेवा व सुविधा के लिए 11 आक्सीजन मशीन लगाकर क्षेत्र की किसी भी मरीज को आॅक्सीजन की कमी न हो और आक्सीजन की कमी से मरीजों की मौत न हो इसे ध्यान मे रखते हुए  बसना विधान सभा क्षेत्र मे 11 सेक्टर बनाकर ऑक्सीजन मशीन की सुविधा नीलांचल सेवा समिति के माध्यम से शुभारम्भ किया गया है। 

हमारे संवाददाता को सम्पत अग्रवाल ने बताया कि मै हमेशा से समाज सेवा के लिए समर्पित रहा हूँ और रहूँगा। नीलांचल सेवा समिति के बैनर तले ग्यारह आक्सीजन मशीन लगाकर समिति के कार्यकर्ताओं को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। बसना क्षेत्र के किसी भी मरीज को आक्सीजन की आवश्यकता होगी।वह समिति के सदस्यों से संपर्क करेगा। उसके लिये तत्काल ऑक्सीजन की व्यवस्था की जावेगी। हिन्दू मुस्लिम सिक्ख ईसाई, जिनको जरूरत है ले लो भाई।बसना क्षेत्र के सभी अस्पतालों हेतु बेड सीट और ऑक्सीमीटर की व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी मे बरोली अस्पताल के लिए  30 नग बेड सीट और एक नग ऑक्सीमीटर दी गई है। ऑक्सीजन मशीन से वरिष्ठ पत्रकार अनीक दानी को ऑक्सीजन देकर शीत गुप्ता के द्वारा टेस्ट किया गया। 

बता दें कि बसना सेक्टर के लिए गजेन्द्र साहू,शीत गुप्ता,सतीश देवता,सांकरा से सोनू छावड़ा,विजय चौधरी पिथौरा से स्वप्निल तिवारी,राजेश मिश्रा,हरजिन्दर सिंह पप्पू, मून्नू पाण्डेय,संजय गोयल पिरदा  से रघुवीर प्रधान,उत्तर पटेल पथरला से श्यामलाल प्रधान,गोपाल गढ़तिया अजय प्रधान भगतदेवरी से कैलाश अग्रवाल,संतोष मांझी गढफुलझर से रमेश साहू,राजू सरदार,हरजू सिंघनपुर से तरूण गणतिया,शोभित मांझी,एवन अग्रवाल को सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। सेक्टर प्रभारियों के द्वारा ऑक्सीजन मशीन का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer