* मृतक दीपेश साहू ने मृत्यु पूर्व लिखा था सुसाईड नोट
* मृतक के परिजनों ने कांग्रेस नेत्री और सहकारी समिति के अध्यक्ष पर लगाये प्रताड़ना का आरोप, पुलिस जांच मे जुटी और सुसाईड नोट को परीक्षण के लिए भेजा
* आतंक राज का पर्याय बना कांग्रेस सरकार - रूपकुमारी
बसना. बसना थाना अंतर्गत ग्राम पठियापाली के एक 23 वर्षीय युवक ने अपने ही घर के छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव कांग्रेसी नेत्री एवं बसना सहकारी समिति के अध्यक्ष बी के प्रधान को जिम्मेदार ठहराया है। पिछले कई महीनों से मृतक युवक को मानसिक प्रताड़ना दिया जा रहा था और पैसे की मांग की जा रही थी ।मृतक युवक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए मीडिया को बताया कि दीपेश साहू के मौत के जिम्मेदार मंदाकिनी साहू और बी के प्रधान है।
भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रीमती रूपकुमारी चौधरी, प्रदेश संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ एवं पूर्व विधायक विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक सरायपाली रामलाल चौहान सहित भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने बसना के विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता आयोजित कर प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर कांग्रेस सरकार को घेरा, जहां भाजपा जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ में अराजक और आपराधिक तत्वों से लोगों की जान, अस्मत और सुरक्षा से खिलवाड़ करने की खुली छूट दे रखी है। प्रदेश के नक्शे पर कहीं भी अंगुली रखो, कोई इलाका ऐसा नहीं मिलेगा जो अपराधियों के आतंकराज से मुक्त हो। ऐसा कोई अपराध बाकी नहीं है, जो प्रदेश में पिछले दो साल के कांग्रेसी शासन काल में अंजाम न दिया गया हो। कभी शांत वातावरण के लिए जाना जाने वाले छत्तीसगढ़ को कांग्रेस सरकार ने जंगलराज का पर्याय बनाकर रख दिया है। आज रेत, शराब, गुटखा, भू-माफिया, कोयला माफिया, सहकारिता सहित सभी विभागों में अब जंगलराज शुरू हो गया है। प्रदेश में जबसे कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है, प्रदेश के सभी इलाकों में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं।
भाजपा जिलाध्यक्ष ने आगे बताया कि इसी का नतीजा है कि 26 मार्च 2021 को बसना थाना अंतर्गत ग्राम पठियापाली के एक 23 वर्षीय युवक ने अपने ही घर के छत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली और सुसाइड नोट में आत्महत्या के लिए दो लोगों को जिम्मेदार ठहराया जिसमें प्रदेश महिला कांग्रेस की सचिव कांग्रेसी नेत्री मंदाकिनी साहू एवं बसना सोसायटी अध्यक्ष बीके प्रधान द्वारा पिछले कई महीनों से मृतक युवक को मानसिक प्रताड़ना एवं पैसों की अवैध उगाही करने की बात लिखी गयी हैं। भाजपा प्रतिनिधि मंडल द्वारा शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की जहां परिजनों ने बताया की 23 वर्षीय दीपेश साहू शासकीय उचित मूल्य की दुकान अरेकेल में पिछले 5 वर्षो से सेल्समेन के पद पर पदस्थ था। जिसे कांग्रेस नेत्री मंदाकिनी साहू एवं बसना सोसायटी अध्यक्ष बीके प्रधान द्वारा पिछले कई महीनों से झूठी शिकायत कर आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जिसके कारण पुत्र दीपेश अपने पिता से एक लाख रुपये लेकर फरवरी 2021 में दोनों को दिया था। उसके बाद भी और पैसों की मांग करके परेशान कर रहे थे और पैसा नहीं देने पर नौकरी से हटाने की लगातार धमकी दे रहे थे। इन दोनों की प्रताड़ना से परेशान होकर मेरे पुत्र ने आज 26 मार्च 2021 को सुबह 11:30 बजे आत्मघाती कदम उठाते हुए घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं। जिसकी लिखित शिकायत परिजनों द्वारा बसना थाने में की गई हैं। इसके बावजूद आज तक आरोपियों के ऊपर बसना पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं किए गये हैं। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की अब तक की सबसे दयनीय दशा से गुजर रही हैं।
बड़े दुर्भाग्य की बात यह है कि आपराधिक तत्वों के प्रति प्रदेश सरकार का रवैया इस आशंका को बल प्रदान करता है।अगर पुलिस प्रशासन द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुये जल्द ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कड़ी कार्यवाही नहीं की जाती हैं तो बहुत जल्द भारतीय जनता पार्टी द्वारा बसना, महासमुंद और प्रदेश में उग्र आंदोलन कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की काम करेंगी। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, बसना मंडल अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री अभिमन्यु जायसवाल, विकास वाधवा, कामेश बंजारा सांसद प्रतिनिधि उपस्थित रहे।इस संबंध मे समिति अध्यक्ष बी के प्रधान से पक्ष जानने की कोशिश की गई परंतु उनका मोबाइल स्वीच आफ मिला ।
सुसाईड नोट को परीक्षण के लिए भेजा गया है। परीक्षण मे पुष्टि होने के पश्चात एफ आई आर दर्ज किया जायेगा।
लेखराम ठाकुर,थाना प्रभारी बसना