अवैध शराब की बिक्री जोरो पर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, May 7, 2021

अवैध शराब की बिक्री जोरो पर


आबकारी विभाग कार्रवाई करने मे पूरी तरह फेल,शासन प्रशासन के नाक के नीचे बिक रहा अवैध महुआ शराब 


बसना-
बसना विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब की बिक्री धडल्ले से जारी है।  बता दें कि जैसे ही लाॅक डाउन हुआ है। शासकीय शराब दुकान को शासन ने बंद कर दिया। बसना थानान्तर्गत चेरगाढोंड़ा उड़ेला,बनडबरी,बेलटुकरी, सलखण्ड,बड़े साजापाली, बाम्हनपुरी,  ठाकुर पाली, कुरचुण्डी, परसकोल, मेदिनीपुर, बरोली, बेल्डीह पठार,परसापाली,पिलवापाली के अलावा अन्य ग्रामो मेअवैध शराब की बिक्री धडल्ले से जारी है। अवैध शराब की बिक्री से गांव गांव में अशांति का माहौल है। आये दिन मारपीट चोरी की वारदातें आम हो गयी है।

 बसना विकास खण्ड के अंतर्गत ग्राम चनाट,रामभांठा बिरईन डबरी के अलावा बसना से महज 3 किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम गढ़पटनी मे एक व्यक्ति भारी मात्रा में महुआ शराब बनाकर पूरे क्षेत्र मे सप्लाई कर रहा है इधर शासन प्रशासन के अधिकारी कुंभकर्णी निद्रा मे सोये हुए हैं। बसना थाना व भंवरपुर चौकी अंतर्गत ऐसे सैकड़ों महुआ शराब बनाकर बेचने वाले कोचिये होंगे। आखिर विभाग के अधिकारी को खबर होने के बावजूद कार्रवाई किये जाने मे दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं ऐसा क्यों  ?

कोरोना के इस संकट काल मे महंगाई चरम सीमा पर है। छोटे व्यापारी,मजदूर वर्ग प्रतिदिन कमाने खाने वाले लोग आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं। काम धंधा चौपट हो गया है ऐसी परिस्थिति मे अवैध शराब की बिक्री से स्थिति और भी दयनीय हो गयी है। बसना मे पदस्थ आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा  अवैध शराब बेचने वाले कोचिओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं किया जाना संदेह को जन्म देता है। आबकारी विभाग के एक कर्मचारी ने नाम नहीं छापने के शर्त पर बताया कि साहब तो कोई कार्रवाई करते नहीं,पकड़ भी लिये तो सेंटिग हो जाती है। इससे साफ जाहिर होता है कि आबकारी विभाग किस तरह से कार्य कर रही है। आबकारी विभाग के सुस्त रवैये से शराब कोचिओं की चांदी हो गयी है।  प्रशासन के द्वारा किसी भी प्रकार से कार्रवाई नहीं किये जाने से कोचिओं का हौसला बुलंद होता जा रहा है।  

  उल्लेखनीय है कि बसना विधान सभा क्षेत्र उड़ीसा सीमा से लगा हुआ है। बसना से पदमपुर मार्ग पर लगभग 12 किलोमीटर की दूरी पर परसापाली, साल्हेझरिया,कुदारीबाहरा,सांकरा से परसवानी मार्ग छोटे लोरम,भगतदेवरी से सल्डीह ढोढर कसा उड़ीसा  सीमा पर है। उक्त सभी स्थानों पर पुलिस की टीम तैनात है। उसके बावजूद उड़ीसा से अवैध शराब की तस्करी छत्तीसगढ़ में हो रही है। क्या आबकारी विभाग को इसकी जानकारी नहीं है ? अगर है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है।   

   विश्व महामारी कोरोना संक्रमण के दौर मे आम जनता आर्थिक,मानसिक,शारीरिक रूप से परेशान है।ऐसे समय मे अवैध शराब की बिक्री से आम जनता की कमर तोड़ दी है। कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है ऊपर से अवैध शराब की  बिक्री मे इजाफा हो रहा है। शासन प्रशासन को कड़े कदम उठाना चाहिए ताकि इस भीषण समस्या से निजात मिल सके।

  इस संबंध मे आबकारी उप निरीक्षक से संचार के माध्यम से संपर्क करने पर कहा कि कुछ शराब बनाने वालों की हमे जानकारी है,कार्यवाही की जायेगी। कब की जायेगी सवाल के जबाव मे उन्होने बताया कि जब होगी बता दिया जायेगा। कार्यवाही कब होगी भविष्य के गर्भ मे है।

Post Bottom Ad

ad inner footer