दो बार सत्यापन होने के बाद भी 14580 शिक्षकों का नहीं हुआ नियुक्ति… राज्य सरकार को जगाने 1458 किलोमीटर सायकल यात्रा पर निकले नंदकिशोर - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Monday, June 28, 2021

दो बार सत्यापन होने के बाद भी 14580 शिक्षकों का नहीं हुआ नियुक्ति… राज्य सरकार को जगाने 1458 किलोमीटर सायकल यात्रा पर निकले नंदकिशोर


बसना में हुआ भव्य स्वागत


बसना - छ ग शासन के द्वारा 09 मार्च 2019 को जारी 14580 शिक्षक अभ्यर्थियों का दो बार सत्यापन के बाद भी आज पर्यंत तक नियुक्ति नहीं हुआ है जिसके लिए राजनांदगांव के धौराभाठा  निवासी नंद किशोर द्वारा राज्य सरकार को जगाने के लिए 1458 किलोमीटर की नियुक्ति यात्रा किया जा रहा है l यह यात्रा राजनांदगांव से शुरू हुआ है। राजनांदगांव,दुर्ग,धमतरी, कांकेर, कोंडागांव,जगदलपुर से होते हुए नगरी धमतरी गरियाबंद से रविवार को नंद किशोर का आगमन लगभग 700 किलोमीटर की दुरी तय करने के बाद महासमुंद जिले के बसना ब्लॉक में हुआ जहाँ डीएड- बीएड संघ के प्रांतीय सचिव सुशांत धाराई के द्वारा साल एवं श्रीफल भेट कर एवं वीरेंद्र पटेल , नरेश साव,भूपेंद्र नायक,पदमन वैष्णव, जीतेन्द्र प्रधान, नरेंद्र साहू, और अन्य शिक्षक चयनित अभ्यर्थियो द्वारा पुष्पहार से स्वागत कर नंद किशोर को सौजन्य भेंट किया गया. इसमें बसना सराईपाली अंचल के 50 से 60 अभ्यर्थी शामिल हुए और 14580 पदों के सहायक शिक्षक, शिक्षक पदों पर जल्द नियुक्ति हेतु शासन प्रशासन से गुहार लगाया गया।


ज्ञात हो कि शिक्षक भर्ती 2019 मे विज्ञापन आया था जिसमे 14580 पदों पर भर्ती होनी थी परन्तु आज 27 महीने बीत जाने के बाद भी लगभग 12000 पदों पर नियुक्ति होना शेष है । 

शासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करने के लिए राजनंदगांव के निवासी नंदकुमार राज्य के पांचो संभाग से होते हुए 1458 किलोमीटर सांकेतिक साइकिल यात्रा कर रहे है । जिसके लिए बसना नगर मे उनका चयनित बेरोजगारों द्वारा उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया.

यह साइकिल यात्रा दुर्ग जिला से शुरू हुआ है तथा रायपुर मे 1 जुलाई को रुकेगा।

Post Bottom Ad

ad inner footer