छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन दुर्ग इकाई की आवश्यक बैठक सर्किट हाउस में हुई सम्पन्न - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, July 2, 2021

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन दुर्ग इकाई की आवश्यक बैठक सर्किट हाउस में हुई सम्पन्न


दुर्ग:- छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन जिला ईकाई दुर्ग की आवश्यक बैठक आज  यूनियन के प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी दिनों में दुर्ग जिले में संगठन को मजबूती प्रदान करने हेतु संगठन के पदाधिकारियो एवं सदस्यों से आवश्यक चर्चा की गई जिसमे संगठन के पदाधिकारियों ने एवं सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये।

  बैठक को संबोधित करते हुए दीवान ने बताया कि 142 पत्रकारों की उपस्थिति मे युनियनकी नींव रखी गई।अमित गौतम प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व मे आज हमारी स्थिति एक नंबर मे है।पत्रकारों के हित मे निरंतर कार्य कर रहे हैं और आगे करते रहेंगे।एक रहें नेक रहें सिध्दान्त को लेकर युनियन को मजबूत बनाना है।

 प्रदेश उपाध्यक्ष महेश आचार्य ने अपने उद्बोधन मे कहा कि युनियन के द्वारा पत्रकारों के लिये स्वास्थ्य सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ के विभिन्न मल्टी स्पेश्लिटी हाॅस्पिटल को टाईअप किया है ताकि पत्रकार साथियों के परिवार को राहत मिले ।

 प्रदेश संरक्षक अनिल साखरे ने युनियन के द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डाला।पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू कराने जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन ने छ ग शासन को प्रारूप सौंपा है।  प्रदेश संरक्षक आर बी वर्मा ,मेघनाथ जोशी,तिलका साहू प्रदेश सह सचिव ,शरद पंसारी संभागीय सचिव ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किये ।

 आभार व्यक्त जिलाध्यक्ष सुश्री विजयलक्ष्मी चौहान ने किया। बैठक में मुख्य रूप से जिला कार्यकारिणी सदस्य महासमुंद उत्तर कुमार कौशिक,दुर्ग संभाग सचिव शरद पंसारी,दुर्ग जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी चौहान,महासचिव कुंजनलाल भारती,जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार सोनकर,भिलाई शहर अध्यक्ष राजेंद्र गाड़े,नवीन राजूपत, श्रीकांत दास, सुनील सोनी,गोविंदा चौहान,आशीष तिवारी,येनु देवांगन,राहुल बारले,जॉन प्रसाद,मनोज देवांगन,गौरव तिवारी,ओमप्रकाश बंछोर,भारती कौर,हेमलता निषाद एवं पत्रकार बंधु उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer