सारंगढ़ तहसील साहू संघ ने कैंडल मार्च निकालकर दुर्गा के दोषियों के लिए फांसी की मांग की, और राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 14, 2021

सारंगढ़ तहसील साहू संघ ने कैंडल मार्च निकालकर दुर्गा के दोषियों के लिए फांसी की मांग की, और राज्यपाल के नाम सौपा ज्ञापन

यदि दुर्गा साहू के दरिंदे जल्द से जल्द नहीं पकड़े जाते तो साहू समाज उग्र आंदोलन के लिए आगे बढ़ेगा

सारंगढ़!! प्रदेश की सबसे बड़ी दिल दहला देने वाली घटना ने सामाजिक स्तर पर लोगों को एकजुट कर दरिंदों को जल्द से जल्द फांसी की मांग की है जी हाँ पूरा घटनाक्रम इस प्रकार से है कि साहू समाज की बेटी कुमारी दुर्गा साहू (बिलासपुर के पास महानद गांव)के साथ कुछ नशाखोरो ने अस्मत लूटा और हत्या कर दिया गया जिसका न्याय अभी तक नही मिल पाया है अतः समाज की बेटी को न्याय दिलाने और उनको श्रद्धांजलि देने के लिए केड़ार (सरंगढ़)में केंडल मार्च निकल कर सोक सभा का आयोजन किया गया है, तथा केड़ार थाने में राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया! जिससे समाज की बेटी को न्याय मिल सके एवं भविष्य में साहू समाज के किसी भी ब्यक्ति के साथ कोई भी दुस्साहस न कर सके इस लिए साहू समाज के एकता और अखंडता शासन प्रशासन व अन्य जनता तक प्रयास किया है साथ ही यदि दोषियों को प्रसाशन जल्द से जल्द न पकड़ पायी तो उसके लिए साहू समाज समाज उग्र आंदोलन करने की तैयारी में है! दोषियों के पकड़े जाने के बाद दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग तहसील साहू संघ सारंगढ़ द्वारा किया खड़ा है उक्त कैंडल मार्च एवं ज्ञापन में रामगोपाल साहू (रायगढ़ जिला कार्यकारी अध्यक्ष), कृष्ण कुमार साहू (संगठन मंत्री रायगढ़ जिला साहू संघ), रामप्रताप साहू ( उपाध्यक्ष रायगढ़ जिला साहू संघ ब्यपारी प्रकोष्ठ), शिवचरण  साहू (नगर अध्यक्ष सारंगढ़) अनिल साहू (नगर उपाध्यक्ष सारंगढ़) दिगम्बर साहू (नगर सचिव सारंगढ़) अमित साहू (अध्यक्ष परिक्षेत्र साहू संघ केड़ार) सप्तम साहू उपाध्यक्ष कुशल साहू उपाध्यक्ष बोधराम साहू लक्ष्मी साहू  मुकेश साहू (रायगढ़ जिला मीडिया प्रभारी) खेम लाल साहू (ग्राम अध्यक्षय), चिंताराम साहू (उपध्यक्षय), दीपक साहू, साहबराम साहू, कन्हैया साहू,खुशल साहू, खगेश साहू,गजपति साहू,नीलमणि साहू,लोचन साहू, एवम साहू समाज के ग्रामीण स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे

रिपोर्टर क्रांति न्यूज से हेमंत पटेल की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer