प्रदेश अध्यक्ष के आगमन से सारंगढ़ युवा कांग्रेस दिखा जोशीले अंदाज में
जोशीले स्वागत को लेकर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने सारंगढ़ युवा कांग्रेस की किया सराहना
सारंगढ़ पूरे छत्तीसगढ़ में कांग्रेसी नेताओं का सघन दौरा कार्यक्रम चल रहा है कभी सारंगढ़ अंचल में प्रभारी मंत्रियों का आगमन हो रहा है तो कहीं छत्तीसगढ़ के मंत्री निजी कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं गुरुवार शाम सारंगढ़ में छत्तीसगढ़ के युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद पाणी कोको का आगमन हुआ! जिसको लेकर सारंगढ़ के युवा कांग्रेसियों में काफी उत्साह का माहौल देखा गया सारंगढ़ के भारत माता चौक में अपने नेता के आगमन पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जोरदार पटाखों की आतिशबाजी एवं गुलदस्ते थे अपने प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करते नजर आए उक्त आगमन कार्यक्रम में सारंगढ़ के युवा कांग्रेस पदाधिकारियों एवम कार्यकर्तओं ने जोरदार आतिशबाजी स्वागत के साथ आगमन पर बधाई रखते हुए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई! उक्त स्वागत में जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस रायगढ़ विक्की आहूजा,जिला महासचिव राजकमल अग्रवाल,जिला सचिव राजू यादव,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता,विधानसभा उपाध्यक्ष रामसिंग ठाकुर,प्रवक्ता राकेश तिवारी ब्लॉक उलखर कोसीर, ब्लाक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता मुकेश साहू,जगदीश अजगले,सतीश श्रीवास,कामेश लहरे, सरीता मल्होत्रा,रथलाल निषाद,श्रवण थूरिया, केशव महिलाने, श्रीमत भोई, नैमिष अग्रवाल, पवन नायक, नावेल पटेल, जय प्रकाश पटेल, नवीन यादव, देव निषाद, विवेक जायसवाल, रवि यादव,रामनारायण साहू, अनील यादव, अमृत सिदार, अनील दास महंत,विजय सिदार, धनंजय भारती, मुकेश साहू, सत्य निषाद, देव भारती, हेमंत चंद्रा, पप्पू चंद्रा,मुकेश टंडन, नील कुर्रे, योगेश मनहर,नीलू, राजेश जांगड़े, सचिन निराला, गजु यादव,धनेश भारद्वाज,निराकार पटेल, राजू माली, चतुर सिंह उपस्तिथ रहे
रिपोर्टर क्रांति न्यूज से हेमंत पटेल की रिपोर्ट