सारंगढ :-सारंगढ़ विधानसभा अंतर्गत आने वाले परसदा रोड के अति दयनीय जर्जर स्थिति को देखते हुए भाजयुमो सारंगढ़ ने इस रोड की जल्द से जल्द सुधार अथवा नव निर्माण की मांग रखी है।
ज्ञात हो कि यह रोड कई वर्षों से खराब स्थिति में है व चलने लायक भी नही है। हर साल इस रोड में थूक पालिस का काम कर दिया जाता है और बारिश के आते ही इस रोड में बड़े बड़े गड्ढे दिखाई देने लगते हैं
जिससे अच्छी गुणवत्तापूर्ण कार्य व अधिकारियों की निगरानी में नव निर्माण की आवश्यकता है।
भाजयुमो सारंगढ नगर में रहने वाले जिला कार्यकारिणी सदस्य विन्शु शर्मा के द्वारा इस पर जल्द से जल्द उचित पहल करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन सौपा गया है
रिपोर्टर क्रांति न्यूज के लिए छत्तीसगढ़ संवाददाता हेमंत पटेल की रिपोर्ट