गाय को मारकर कर मांस बिक्री करते महिला समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है..... आरोपियों के कब्जे से 40 किलो गौ मांस, टंगिया व दो खुरपा जब्त किया गया है। - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 4, 2021

गाय को मारकर कर मांस बिक्री करते महिला समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है..... आरोपियों के कब्जे से 40 किलो गौ मांस, टंगिया व दो खुरपा जब्त किया गया है।


सरसीवा पुलिस के अनुसार 3 अगस्त को मुखबिर से सूचना मिली कि भिनोदा की सेत बाई खटखर अपने घर के परछी में गाय की हत्या कर काटकर बिक्री करने रखी है। सूचना से पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला को अवगत कराकर उनके निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल एवं एस.डी.ओ.पी. बिलाईगढ़ संजय तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेश साहू सरसीवा के नेतृत्व में टीम भिनोदा रवाना हुई। सेत बाई खटकर के घर को चारों तरफ से घेराबंदी करने पर एक कच्चे मकान के अंदर चार व्यक्ति गौ मांस के साथ रंगे हाथ पकड़ाए प्राप्त जानकारी के अनुसार ईश्वर महिलाने वार्ड नंबर 16 सारंगढ़, सूरज बघेल पेंड्रावन, कीर्तन बघेल पेंड्रावन, सेत बाई खटकर भिनोदा का होना बताया। आरोपियों के पास से पृथक-पृथक गौ मांस बिक्री करने के लिए पैकेट बनाकर रखा हुआ 10-10 किलोग्राम का गौ मांस कुल 40 किलो आरोपियों से जब्त किया गया एवं घटनास्थल से गौ मांस से खून से लथपथ दो टंगिया, दो खुरपा को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लिया जाता है कार्रवाई में थाना प्रभारी राजेश साहू प्रधान आरक्षक विष्णु टंडन ओंकार राजपूत आरक्षक कैलाश जांगड़े श्रवण टंडन देव निराला व थाना सरसीवा पुलिस का विशेष योगदान रहा

रिपोर्टर क्रांति न्यूज के लिए छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer