दलित परिवार के साथ निगम अमले एवं पुलिस कर्मियों के गुंडागर्दी के खिलाफ चौहान सेना ने खोला मोर्चा - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, July 21, 2021

दलित परिवार के साथ निगम अमले एवं पुलिस कर्मियों के गुंडागर्दी के खिलाफ चौहान सेना ने खोला मोर्चा



 ...नगरीय निकाय मंत्री को ज्ञापन सौंप की कड़ी कार्रवाई की मांग  

रायपुर : धमतरी जिले में दलित परिवार के साथ निगम कर्मचारियों एवं पुलिसकर्मियों के द्वारा की गई गुंडागर्दी के खिलाफ छत्तीसगढ़ चौहान सेना ने मोर्चा खोल दिया है। दोषी अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर चौहान सेना के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद की अगुवाई में नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिव डहरिया को रायपुर में उनके निवास पर भेंट कर ज्ञापन सौंपा है।


इस सम्बद्ध में जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद ने कहा कि धमतरी जिले अधारी नवागांव में जमीन कब्जा हटाने गई निगम की टीम एवं पुलिसकर्मियों ने दलित वर्ग की महिला अंजली बघेल एवं उनके परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जातिगत गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई है। अहं में चूर अफसरों ने गर्भवती महिला तक को नही छोड़ा और उनके साथ भी मारपीट की है। इसके साथ ही खेत के पास स्थित समाज के ईष्टदेव दुल्हादेव स्थल को भी तोड़ फोड़ की गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल है। निगम एवं पुलिस प्रशासन की यह गुंडागर्दी बर्दाश्त से बाहर है। 


हमने नगरीय निकाय मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया जी को उनके निवास पर मुलाक़ात कर घटना की पूरी जानकारी दी और इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जाँच कर दोषी अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 


बता दें कि 13 जुलाई को धमतरी जिले के अधारी नवागांव में कोटवारी भूमि पर काबिज एक दलित परिवार को हटाने के लिए निगम एवं पुलिस प्रशासन की टीम गई थी जिसका दलित परिवारों के द्वारा विरोध करने पर मारपीट एवं गाली-गलौच की गई थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में भी वायरल हुआ था। दलित परिवार के साथ हुई इस ज्यादती से प्रदेश के अजा/अजजा वर्ग में भारी आक्रोश है।


जल्द होगा आन्दोलन : छत्तीसगढ़ चौहान सेना की प्रदेशाध्यक्ष चातुरी नंद ने कहा है कि अगर शासन-प्रशासन इस पूरे घटना में लिप्त दोषी अधिकारी/कर्मचारियों के खिलाफ अगर जल्द कार्रवाई नही करती है तो चौहान सेना प्रदेशभर में उग्र आन्दोलन को बाध्य रहेगी जिसका समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

Post Bottom Ad

ad inner footer