बारिश की पहली पानी से शहर की नाली हुई जाम घरों के अंदर घुसने लगा पानी बसना नगर के पदमपुर रोड मोहल्ला गढ्ढा के तिराहे पर नगर पंचायत की लापरवाही के चलते नाले का गंदा पानी सड़क पर भर गया है। इससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है नगर के मेाहल्ला गढ्ढा नगर पंचायत की उपेक्षाओं एवं लापरवाही के चलते गंदगी का शिकार होकर रह गया है इस कोरोना महामारी के बीच मोहल्ले में फैली गंदगी से लोगों में दहशत व्याप्त है तालाब को जोड़ने वाले गंदे नाले की सफाई भी नहीं की गयी है। इसके चलते मच्छरों के कारण लोगों का जीना दूभर हो गया है पदमपुर रोड की सभी नालियाँ जाम हो गयी है।नगर पंचायत के द्वारा नाली निकासी की व्यवस्था नही किये जाने से नगर की जनता के लिये भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है अचानक हुई बारिश से शहर के बस्तियों व सड़क पानी ठहर सा गया है।आने जाने वाले राहगीरों को असुविधाओं का सामना करना पड रहा है। समय के पूर्व नगरपंचायत बसना के द्वारा इस ओर ध्यान दिया जाता और पानी निकासी की व्यवस्था की जाती तो शायद यह समस्या नही आती शासन के द्वारा नगरपंचायत के विकास व उत्थान हेतु विभिन्न मदों से राशि आती है तो आखिर इसका सही उपयोग क्यों नहीं किया जाता क्या कुछ कहा नगर पंचायत अध्यक्ष ने कि इस संबंध में पत्र जारी किया गया है नाली जाम है इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जायेगा मुझे भी पता है क्यों कि उक्त रास्ते से मेरा भी आना जाना लगा रहता हैं आपके द्वारा जानकारी मिली है जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई कर समस्या का निराकण किया जाएगा
रिपोर्टर क्रांति न्यूज से संपादक सेवक दास दीवान की खास रिपोर्ट