आवास शाखा प्रभारी बरमकेला मधुसूदन सडंगी पर लगा आवास के नाम पर पैसे लेने का आरोप - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, July 15, 2021

आवास शाखा प्रभारी बरमकेला मधुसूदन सडंगी पर लगा आवास के नाम पर पैसे लेने का आरोप


 
दरअसल पूरा मामला जनपद पंचायत बरमकेला का है जिसमें केशव बड़े अपने आवास के नाम पर आवाज शाखा प्रभारी के ऊपर ₹2000 लेने का आरोप लगाया है तथा उन्होंने जिला पंचायत रायगढ़ कलेक्टर रायगढ़ को शिकायत दिया है इस विषय में उनका यह भी कहना है कि जब भी आवास के लिए बरमकेला जनपद जाते हैं तो आवाज शाखा प्रभारी मधुसूदन सडंगी उनको बार-बार पैसे के लिए बोला जाता है अगर पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारा घर रिजेक्ट कर दूंगा कहता है क्या कहते है आवास शाखा प्रभारी मधु सूदन सडंगी आवास शाखा प्रभारी का कहना है कि मैं किसी केशव बरेठ को नहीं जानता हु ना ही मैने पैसे मांगे है ।
अब देखना यह लाजमी होगा की शिकायत के जांच के उपरांत क्या कार्यवाही हो पाती है या नही।

Post Bottom Ad

ad inner footer