दरअसल पूरा मामला जनपद पंचायत बरमकेला का है जिसमें केशव बड़े अपने आवास के नाम पर आवाज शाखा प्रभारी के ऊपर ₹2000 लेने का आरोप लगाया है तथा उन्होंने जिला पंचायत रायगढ़ कलेक्टर रायगढ़ को शिकायत दिया है इस विषय में उनका यह भी कहना है कि जब भी आवास के लिए बरमकेला जनपद जाते हैं तो आवाज शाखा प्रभारी मधुसूदन सडंगी उनको बार-बार पैसे के लिए बोला जाता है अगर पैसा नहीं दोगे तो तुम्हारा घर रिजेक्ट कर दूंगा कहता है क्या कहते है आवास शाखा प्रभारी मधु सूदन सडंगी आवास शाखा प्रभारी का कहना है कि मैं किसी केशव बरेठ को नहीं जानता हु ना ही मैने पैसे मांगे है ।
अब देखना यह लाजमी होगा की शिकायत के जांच के उपरांत क्या कार्यवाही हो पाती है या नही।