छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ एवं गौठान भूमिपूजन ग्राम पचपेड़ी में सम्पन्न हुआ - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, August 11, 2021

छ.ग. हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ एवं गौठान भूमिपूजन ग्राम पचपेड़ी में सम्पन्न हुआ

ग्राम पंचायत पचपेड़ी में छ. ग.हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अंतर्गत गोदना शिल्प का प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया जहां ग्राम पचपेड़ी के 20 महिलाओं को तीन माह प्रशिक्षित किया जायगा जिन्हें स्वरोजगार उपलब्ध होगा जिससे महिलायें स्वालंबी बनेगी और उन्हें प्रत्येक माह प्रत्येक महिला को 1500/- छात्रवृत्ति शासन की ओर से प्रदान की जाएगी अतिथिगण अपने उदबोधन में महिलाओं को इस गोदना शिल्प कला को उनके आजीवका का साधन बनाने की बात कही साथ ही इस कला को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करने की बात कही गई इस कार्यक्रम में पुरुषोत्तम साहू गौ सेवा आयोग सदस्य एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुख्य रूप से रायपुर शिल्प विभाग से आये सुधाकर खलखो ,ध्रुव,बी.मनहर,अरुण मालाकार जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष, संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष,कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस राकेश पटेल,अनिका विनोद भारद्वाज सभापति जिला पंचायत रायगढ़,सुनीता चन्द्रा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस उलखर कोसीर,हस्तशिल्प अधिकारी रायगढ़ खूंटे,राकेश तिवारी,विष्णु चन्द्रा महामन्त्री,देवप्रसाद कोशले(सत.वि. प.सारगढ़ अध्यक्ष )सरपंच सरोज नन्दू सरपंच पचपेडी, राजेश भारद्वाज उपसरपंच पचपेड़ी,बिनोद भारद्वाज अनु.जाति. ब्लॉक अध्यक्ष उलखर कोसीर,शुभम बाजपेयी जी NSUI छ.ग. प्रदेश सचिव, रमेश खूंटे,सतीश श्रीवास, अश्विनी चंन्द्रा,हेमन्त चंन्द्रा,खेमराज, नन्दू कुर्रे, पंचगण सुमित्रा कृष्ण भारद्वाज, दुलेश्वरी फिरतु टांडे, धनेश्वरी श्याम महिलाने, करमहा तिर्की,अंजू भूषण भारद्वाज, बबली राधे लहरे,सुखनी सोहन तिर्की,उपासू लकड़ा, गुहा जांगड़े,सरोज लहरे, सुशीला भारद्वाज इन सभी के उपस्तिथि में आज प्रशिक्षण एवं गौठान का भूमिपूजन का कार्यक्रम हुआ

रिपोर्टर क्रांति न्यूज से छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer