जिला महासमुंद के थाना सरायपाली अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को सूचना मिली की जंगली इलाके पहाड़ों से घिरे ग्राम लिमऊगुड़ा में एक व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में शराब निर्माण कर विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति किया जा रहा है। जिस पर तत्काल एक्शन लेते हुए निरीक्षक आशीष वासनिक द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर टीम गठित कर टीम को रवाना किया गया जिसमें टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम लिमऊगुढा पहुंचकर संदेही व्यक्ति के मकान बाड़ी में घेराबंदी कर शराब रेड की कार्यवाही किया गया। आरोपी अपने मकान के कमरे तथा बाडी में हाथ भट्ठी का महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु रखे मिला जिसे पकड़कर नाम पता पुछने पर अपना नाम मोहनलाल निषाद पिता स्व0 बिरीत राम निषाद जाति केंवट उम्र 50 सालसाकिन लिमऊगुढा का रहने वाला बताया। उक्त शराब रखने के संबंध में मोहनलाल निषाद को धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर दस्तावेज कागजात पेश करने हेतु नोटिस दिया जो उक्त शराब रखने के संबंध में कोई दस्तावेज कागजात पेश नहीं किया। आरोपी मोहनलाल निषाद के कब्जे से उसके मकान अंदर से एक सफेद कलर के जरीकेन में लगभग 20 लीटर हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब, एक पीले कलर के जरीकेन में लगभग 15 लीटर हाथ भट्टी का।बना महुआ शराब शराब, 10-10 लीटर क्षमता के तीन जरीकेन में कुल 30 लीटर लगभग हाथ भट्टी का बना महुआ शराब तथा मकान बाड़ी में छिपाकर रखे 02 पीला कलर के जरीकेन में लगभग 20 लीटर हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब जुमला शराब 85 लीटर कुल किमती 15000 रूपये को समक्ष गवाहन बरामद कर जप्त कर सीलबंद किया गया। आरोपी का कृत्य अपराध धारा ( 34)2 आबकारी एक्ट का घटित करना पाये पाए जाने से आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जाता है संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक महासमुंद श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू एवं एसडीओपी सरायपाली श्री विकास पाटले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सरायपाली निरीक्षक आशीष वासनिक, सउनी रमानीलाल टाण्डेकर, प्र0आर0 रूपचंद वर्मा,आरक्षक दिलीप,पटेल, तुंगजध्वज सिंह देवान, योगेश यादव, अनिल मांझी, त्रिलोचन भोई, म0आर0 सौदामिनी बगर्ती व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा
रिपोर्टर क्रांति न्यूज से छत्तीसगढ़ विशेष संवाददाता की रिपोर्ट