सारंगढ़ नगर पालिका में नही सुनी जाती नागरिकों की फरियाद, बीडपारा में तीन दिनों से पानी की क़िल्लत.... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, August 7, 2021

सारंगढ़ नगर पालिका में नही सुनी जाती नागरिकों की फरियाद, बीडपारा में तीन दिनों से पानी की क़िल्लत....

सारंगढ़ नगर पालिका सारंगढ़ में नागरिकों की समस्या का कोई सरोकार नहीं, पालिका के अधिकारी जबरन स्वयं को व्यस्त बता कर अपने पदीय कर्तव्यों से भाग रहे हैं बता दें की विगत कई दिनों से बीडपारा में पानी की समस्या को लेकर सीएमओ संजय सिंह को अवगत कराया गया था, किंतु सीएमओ संजय सिंह द्वारा यदाकदा बहाने बना कर इस समस्या के समाधान में कोई तत्परता नही दिखाया जा रहा है, जिससे वार्डवासियों में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।

बहानेबाजी में गोल्ड मेडलिस्ट है सीएमओ संजय सिंह

ज्ञात हो की सारंगढ़ में जब से संजय सिंह का पदस्थापना हुआ है तब से नगर के लोगो को मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करना पढ़ रहा है। नगर की साफ सफाई, पानी की व्यवस्था, व्यापारियों को सुविधा जैसे महत्वपूर्ण चीजों के लिए नगर में लाले पड़े हुए है। नगर पालिका में किसी भी समस्या को लेकर जाने से अधिकारी और कर्मचारीओ के द्वारा मामला लटका दिया जाता है या फिर लीपापोती की जाती है, कार्यवाही के नाम पर कुछ भी नहीं किया जाता।

सीएमओ को अवैध वसूली में मास्टर डिग्री प्राप्त

कोरोनाकाल में जब पूरा देश शासन के निर्देशों का पालन कर रहा था वही पर सारंगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में सीएमओ आपदा को अवसर समझ कर व्यापारियों को लूटने का नया नया हटकंडा तैयार कर रहे थे जिससे व्यापारी वर्ग में जबरदस्त विरोध देखने को मिला था।

Post Bottom Ad

ad inner footer