पंचायत सचिव संतोष साहू के द्वारा अपनी पत्नी सावित्री बाई के नाम से किसान सम्मान निधि का किया जा रहा गलत उपयोग.........पढ़िए आगे की क्या कहती है सरकार की गाइडलाइन... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Tuesday, September 28, 2021

पंचायत सचिव संतोष साहू के द्वारा अपनी पत्नी सावित्री बाई के नाम से किसान सम्मान निधि का किया जा रहा गलत उपयोग.........पढ़िए आगे की क्या कहती है सरकार की गाइडलाइन...



सतोष साहू जोकि ग्राम पंचायत बिलासपुर तह बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार छ्ग का रहने वाला है तथा वर्तमान मे ग्राम पंचायत मुछमालदा और मुड़पार तह बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार छ्ग मे पंचायत सचिव के रूप मे पदस्त है । जोकि सहायक ग्रेड 3 की अधिकारी के पद मे पदस्त होते हुए किसान सम्मान निधि योजना का गलत उपयोग कर रहे है किसान सम्मान निधि योजना मे कर्मचारी को लेकर स्पस्ट किया गया है की ग्रेड 4 य ग्रुप डी य उससे निचे का कर्मचारी ही किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए पत्र रहेगा और सभी पंचायत सचिव ग्रेड 3 के अधिकारी की केटेगरी मे आते है और इनके द्वारा दो साल से अब तक इनकी पत्नी सावित्री बाई के नाम से इस योजना का लाभ उठा रहे है 

कलेक्टर से की गई शिकायत

जबकि गाईडलाईन मे परिवार का परिभाषा बताते हुए इस्पस्ट किया गया है की पति पत्नी और नाबालिक बच्चे इस योजना के अंतर्गत एक परिवार की श्रेणी मे रहेंगे और यदि परिवार मे कोई ग्रेड 4 य ग्रुप डी के ऊपर लोक सेवक के रूप मे सेवा प्रदान कर रहे है तो इस योजना क लाभ लेने के लिए पात्र नहीं होंगे । सम्मान निधि के पोर्टल मे जाकर इनकी पत्नी के आधार नंबर या इनके मोबाइल नम्बर (9754997491) के जरिये चेक करने से यह स्पस्ट दिख रहा है । सावित्री बाई के नाम से बिलासपुर मे स्कूल का संचालन किया जाता और संतोष साहू स्वयं एक लोक सेवा के तौर पर सेवा रत है फिर भी इनके द्वारा अपने पत्नी की नाम से सरकार की योजनाओं का इस प्रकार से दुरूपयोग किया ज रहा ऐसे लोगो पर कठोर कार्यवाही होनी चाहिए

रिपोर्टर क्रांति न्यूज से गोपी की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer