पदयात्रा को मिल रहा अपार जनसमर्थन... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 29, 2021

पदयात्रा को मिल रहा अपार जनसमर्थन...


 बसना-विगत 25 सितम्बर से चल रही अंत्योदय जनजागरण पदयात्रा को अपार जनसमर्थन मिल रहा है,गाँव के लोगों में पदयात्रियों के स्वागत के लिए उमड़ रही भीड़ और उनकी उत्सुकता देखते ही बनती है।

ज्ञात हो कि पदयात्रा के तीसरे दिन पदयात्रियों का दल पिरदा क्षेत्र के ग्राम बैतारी एवं डोंगरिपाली पहुंची जहां ग्रामीणों ने पदयात्रा का आतिशबाजी और पुष्पवर्षा कर स्वागत किया,बताते चलें कि इस बहुद्देश्यीय यात्रा का प्रमुख उद्देश्य इस वर्ष धर्मान्तरण को रोकना रखा गया है,पदयात्री प्रमुख एवं भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी पियुष पुरन्दर मिश्रा ने कहा कि यह पदयात्रा निःस्वार्थ भाव से विगत 24 वर्षों से चल रही है और आने वाले कई वर्षों तक चलती रहेगी,मूलतः पदयात्रा सरकार और आम जनता के मध्य एक सेतु की तरह काम करता है अब तक न जाने कितने कार्य इस पदयात्रा के माध्यम से किये गए हैं,और आगे भी मैं उसके प्रति कटिबद्ध रहूंगा,पदयात्रा समाज के विभिन्न हिस्सों के साथ अधिक निकटता से बातचीत करने, उनसे संबंधित मुद्दों के बारे में शिक्षित करने और और उन्हें जागरूक करने का एक सबसे अच्छा माध्यम होता है।


कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष जगदीश प्रधान ने कहा कि यह पदयात्रा विगत 25 वर्षों में कई गांवों तो निरन्तर पहुंच रही है और नशामुक्ति को लेकर जनजागरण कर रही है किसी भी काम को निःस्वार्थ भाव से इतने वर्षों तक करना एक बहुत ही सराहनीय कार्य है।

उक्त कार्यक्रम में पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष जगदीश प्रधान,वर्तमान मण्डल अध्यक्ष हरप्रसाद पटेल"अम्बु",महामंत्री द्वय राजकुमार पटेल,इंदल बरिहा,उपाध्यक्ष रमेश प्रधान,अल्पसंख्यक मोर्चा मण्डल अध्यक्ष इम्मामुद्दीन शेख,महिला मोर्चा मण्डल अध्यक्ष बसन्ती प्रधान,महामंत्री सरस्वती साहू,पिछड़ा वर्ग मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनीराम निषाद, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अजय पटेल,महामंत्री सुभाष बंजारा,बसन्त साहू,अभिमन्यु प्रधान,अलेख प्रधान,सुरेश पांडेय,ताराचंद प्रधान,परशुराम गढ़तिया,नंदकुमार पटेल,रामनरेश सिंह बघेल,विकाश बघेल,डागाराम,दुर्गाप्रसाद दुबे,गंगाराम,मोहितराम समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post Bottom Ad

ad inner footer