शासकीय प्राथमिक शाला लालपुर संकुल केंद्र मुरता विकासखंड नवागढ़ जिला बेमेतरा के छात्र प्रदीप कुमार कक्षा 5 वी का जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा 2021 में चयन हुआ है। उसके इस सफलता में संस्था के शिक्षक शांत कुमार पटेल, माधुरी चतुर्वेदी संस्था प्रमुख श्री बृजपाल सिंह dahire, संकुल समन्वयक श्री सतीश कुर्रे सर जी, संस्था के अन्य स्टाफ रामायण मन्हरे सर, मोतीराम patre सर, प्रधानपाठक श्री घनश्याम साहू सर जी इन सबका विशेष मार्गदर्शन योगदान रहा। संस्था विद्यालय परिवार की ओर से प्रदीप कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं प्रदीप कुमार के माता_ पिता जी को सादर बधाई शुभकामनाए
रिपोर्टर क्रांति न्यूज से हेमंत पटेल की रिपोर्ट