ब्रैकिंग न्यूज़- प्रधानमंत्री सम्मान निधि मे भरस्टाचार की बड़ी मामला ग्राम पंचायत कुसुमुर (डभरा) के मुकेश धीरे अपने एजेंट यशवंत सेंदुरस (बिलाईगढ़) और लक्ष्मी पटेल धौराभाठा ने मिल कर किया सेंदुरस नागरिडीह गगोरी धौराभाठा साजापाली मे लगभग 10 लाख तक का अवैध वसूली...... पढ़िए पूरा मामला - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 1, 2021

ब्रैकिंग न्यूज़- प्रधानमंत्री सम्मान निधि मे भरस्टाचार की बड़ी मामला ग्राम पंचायत कुसुमुर (डभरा) के मुकेश धीरे अपने एजेंट यशवंत सेंदुरस (बिलाईगढ़) और लक्ष्मी पटेल धौराभाठा ने मिल कर किया सेंदुरस नागरिडीह गगोरी धौराभाठा साजापाली मे लगभग 10 लाख तक का अवैध वसूली...... पढ़िए पूरा मामला


यह मामला के देस व्यापी मामला के रूप मे सामने आ रहा है यह पुरे देश मे हर गाँव मे जितने पत्र लोग है उनसे कही ज्यादा अपात्र लोगो का इसमें पंजीयन किया हुआ है इसके पीछे बहुत लोग फर्जी पंजीयन करके लाखो की कमाई कर रहे है ऐसा ही मामला बिलाईगढ़ विकासखंड के बहुत सारे पंचायतो मे हुआ है जिसमे जांजगीर चाम्पा के कुसमुर मालखरौदा का रहने वाला है मुकेश धीरे जिसने हजारों लोगो का पंजीयन कर लाखो रुपए की वसूली किया है । मुकेश धीरे जिसका ससुराल सेंदुरस है जोकि बिलाईगढ़ मे आता है इसके द्वारा सेंदुरस से लगभग 200 से अधिक लोगो का फर्जी पंजीयन किया गया है और यही आस पास के गाँव नगरपाली धौराभाठा गगोरी साजापाली मे लगभग 500 से अधिक लोगो का फर्जी पंजीयन किया हुआ है जिसमे इसके साथ देना वाला यशवंत अनंत जोकि सेंदुरस का रहने वाला है तथा लक्ष्मी पटेल इसके सहयोग से इन लोगो के द्वारा 500 से अधिक लोगो का फर्जी पंजीयन किया है जिसमे बहुत सारे बच्चे भी है जिनका उम्र अभी 13-15 वर्ष हुआ है जिसमे उनका पता गलत दर्शाया गया है रहने वाले गगोरी सेंदुरस धौराभाठा साजापाली नंगरपाली बिलाईगढ़ विकासखंड जिला बलौदाबाजार के रहने वाले है परन्तु अन्य जिले के नाम से इनका पंजीयन किया गया है और गाँव-गाँव घर-घर जाकर लोगो से 2000-2000 की राशि डरा धमका कर अवैध रूप से वसूली करके ले गए है । इस पुरे मामले की जानकारी हमें गगोरी से हुयी जहा मुकेश धीरे लक्ष्मी पटेल ( धौराभाठा, बिलाईगढ़ ) और यशवंत अनंत आकर यहां से लोगो से पैसे की वसूली करके लेकर गए है । गगोरी के करन मनहर जोकि ऑनलाइन बैंकिंग का काम करता है जिसके पास मुकेश धीरे और यशवंत अनंत 2-3 माह पूर्व लक्ष्मी पटेल के साथ घूमते हुए गए तथा उसे और गाँव के लोगो को बताया की हमें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मे पंजीयन करने के लिए ID शासन प्रशासन की ओर से मिला हुआ है जिसमे हम लोग सभी लोगो का पंजीयन कर रहे चाहे उम्र 18 साल से कम हो या जिसका जमीन नहीं होगा उसका भी पंजीयन हो रह है और पंजीयन शुल्क के रूप मे 2000 किस्त आने पर लेंगे जिसमे से अधिकारिओ को देना पड़ेगा बताया गया लोग सोचे की यहां सरकार का है और सही होगा करके लोग बातो पर यकीन किये और लोगो ने फॉर्म दिए जिसमे मुकेश धीरे द्वारा बोला गया की यह सब लोग आधार कार्ड का कॉपी और खाता की कॉपी लाकर करन मनहर के पास छोड़ देना क्योंकि जैसे आप सब फॉर्म लाके जमा कर देंगे मै फॉर्म इकठ्ठा होने के बाद सबका पंजीयन कर दूंगा बोला गया और लोग करन मनहर के पास सब लाकर जमा किये और मुकेश के रखे एजेंट लक्ष्मी पटेल द्वारा आकर फॉर्म ले जाकर सबका पंजीयन किया गया । पहला किस्त जब अगस्त मे आया तो मुकेश धीरे सभी लोगो का लिस्ट लेकर गगोरी आया और करन को लिस्ट बता कर सबसे पैसा लेने बोला तो करन के द्वारा यह वसूली करने से मना कर दिया गया आप लोग फॉर्म डाले हो जाकर ले लो करके तो फॉर्म तुम्हारे पास जमा कराये थे तुम जाओगे तब देंगे कहा और मना करने पर मुकेश धीरे और यशवंत अनंत इसके मना करने पर उठवा देने मारने पीटने की धमकी देने लगे तथा मरवा देने की भी बात कही गयी तथा बोलने लगे की हमारा जन पहचान थाना और सभी अधिकारिओ से है सबको पैसा देते है उठवा देंगे करके जिससे लड़के द्वारा डर कर लोगो को बुलाया गया और करन जोकि ऑनलाइन बैंकिंग का काम करता है तो उसके पास सभी लोग पैसा निकाले और निकालने के बाद करन से मुकेश धीरे अपने खाते मे सभी का पैसा लेकर चला गया । इसके बारे मे हमारे चैनल के रिपोर्टर गोपी को बताया गया और करन मनहर के द्वारा पुरे मामले को जानने के बाद इसमें स्वयं सामने आकर मदद किये पूर्व मे इस मामले मे खपरीडीह मे जाँच करा कर दो लोगो की गिरोह पर पहले भी इस मामले मे कार्यवाही करा चूका हु । इससे मिले जानकारी के जरिये मुकेश धीरे के द्वारा किये फर्जी पंजीयन का सबूत भी स्वयं इक्कठा किया तथा बात चित करते जानकारी इक्कठा करते हुए यशवंत का वीडियो रिकॉर्डिंग भी किये जिसमे उसने स्वयं कबूला और बताया है की मुकेश धीरे के साथ मिल कर लगभग हम लोगो ने सेंदुरस से ही 5 लाख का वसूली किया है और मुकेश धीरे को दिया और जानकारी के अनुसार लक्ष्मी पटेल( ग्राम धौराभाठा तह बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार ) के द्वारा आज तक इस प्रकार फॉर्म इकठ्ठा किया जा रहा और इन लोगो के द्वारा अभी तक फर्जी पंजीयन का खेल खेला जा रहा मासूम लोगो को बहला फुसला कर उनको गलत जानकारी देकर उनके साथ छल पूर्वक आज भी पंजीयन किया जा रह है । इस फर्जी पंजीयन का बच्चों और कुछ लोगो का सबूत के तौर पर आधार कार्ड का कॉपी भी रखे है । यह मामला देश व्यापी है जोकि बहुत ही बड़ी स्कैम के रूप मे सामने आएगा और अब तक बहुत सारे ऐसे मामला सामने आ रहा है परन्तु इस प्रकार फर्जी पंजीयन करने वाले लोगो का फॉर्म अप्रूवल किस प्रकार हो रह है आखिर दोषी कौन है और इन लोगो पर शासन किस प्रकार कार्यवाही करती है य कार्यवाही नहीं करेंगी अब तक पंजीयन कैसे हो रह है यह एक बहुत बड़ी गंभीर मामला है । जिस जिले मे इस प्रकार की पंजीयन चल रहा है वहा के अप्रूवल अधिकारी पर बड़ी ही कठोर कार्यवाही होना चाहिए क्योंकि बिना अप्रूवल अधिकारी के मिले यहां कार्य संभव नहीं है यहां तक कहा जा रहा है की अप्रूवल के लिए ID लोग पैसा देकर खरीद रहे है अधिकारी जिनके पास अप्रूव की अथॉरिटी है इन मामलो से यही लगता है की सभी अधिकारी मिले हुए है और कुछ पैसो को लेकर दूसरे को ID पासवर्ड बेच रहे है जिससे अधिकारी स्वयं ब्लैक मानी की जोरदार कमाई कर रहे और साथ साथ फर्जी लोग भी लाखो रुपए कमा रहे है । आगे देखते है शासन प्रशासन इनपर किस प्रकार की कार्यवाही करते है 


आप सबसे निवेदन है की आप हमारे चैनल के साथ बने रहे इस मामले और ऐसे अन्य मामलो की अपडेट आप तक पहुंचते रहेंगे 


गोपी की रिपोर्ट रिपोर्टर क्रांति न्यूज




Post Bottom Ad

ad inner footer