विद्यालय भवन निर्माण कार्य में मनमानी बम्हनी अँचल के नागरिकों में फैला आक्रोश ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग.... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 9, 2021

विद्यालय भवन निर्माण कार्य में मनमानी बम्हनी अँचल के नागरिकों में फैला आक्रोश ठेकेदार के विरूद्ध कार्यवाही की मांग....

 बसना थाना अंतर्गत ग्राम बम्हनी के हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में निर्माणाधीन शासकीय शाला भवन का निर्माण स्टीमेट के अनुरूप नहीं किये जाने एवं स्लेब ढलाई कार्य में बरती गई लापरवाही के चलते उपयोग के पहले ही छत से पानी टपकने लगा है। ठेकेदार एवं निर्माण एजेंसी पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ सकता है। भवन की मजबूती को लेकर आशंकित शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारियों ने मामले की शिकायत कलेक्टर महासमुंद एवं जिला पंचायत सीईओ महासमुंद से की है। कलेक्टर के आश्वासन के हफ्ते भर बाद भी न तो किसी प्रकार की जांच हुई और न ही कोई कार्यवाही हुई है। जिससे ग्रामीणों में शासन प्रशासन के प्रति आक्रोश पनप रहा है प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बम्हनी विकासखंड पिथौरा जिला महासमुंद के अंतर्गत शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में लोक निर्माण विभाग की कार्य कार्य एजेंसी में अतिरिक्त शाला भवन का निर्माण कराया जा रहा है। पिछले दिनों ठेकेदार द्वारा स्लेब ढलाई का कार्य कराया गया। जब सैंटरिंग को खोला गया तो समिति के सदस्यों ने देखा कि जगह-जगह सरिया दिखाई दे रहा है और कई जगह गिट्टी मसाला नहीं होने से खोखला हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि शाला विकास समिति की बैठक बुलाकर ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में बरती जा रही लापरवाही की जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने काम कराने वाले ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को फोन कर इसकी सूचना भी दी गई। ठेकेदार को जानकारी होते ही आनन-फानन में अपनी गलतियों को ढकने की कोशिश में जुट गया। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा बिना वाइब्रेशन मशीन चलाये ही ढलाई का कार्य कराया गया है। प्रारंभ में तो इंजीनियर के सामने फोटो खिंचवाने के लिए कुछ समय के लिए मशीन को चालू कर दिया गया बाद में बंद कर हाथ से ही ढलाई कर दिया गया है। कंक्रीट पूरी तरह से सेट नहीं होने के चलते जगह-जगह खाली रह गया है अब उस जगह पर पानी भरने से नीचे की ओर रिसने लगता है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी के एसडीओ पिथौरा को वस्तुस्थिति से अवगत भी कराया गया। उन्होंने ठीक कराने का आश्वासन दिया गया मगर अभी तक ठीक नहीं किया गया है। मजबूरन ग्रामीणों ने सरपंच उमेश प्रधान, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष बोधराम, उपाध्यक्ष हेमलाल सिदार, उपसरपंच भुवनेश्वर पटेल, समिति सदस्य पीताम्बर प्रधान, नीलमणि बारीक, शिवदयाल ग्रामीणों आदि ने 24.08.2021 को कलेक्टर महासमुंद से भेंट मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है। ग्रामीणों ने जांच एवं कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।


रिपोर्टर क्रांति न्यूज से संपादक सेवक दास दीवान की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer