बसना- ग्राम पंचायत खेमड़ा की महिलाओं ने गांव को नशामुक्त बनाने का एक अच्छी पहल की शुरुआत की है। नशा नाश का जड़ है ।नशा से स्वयं तो बरबाद होता है साथ ही साथ परिवार भी बरबाद हो जाता है। खेमड़ा की जागरूक महिलाओं ने गांव को नशा मुक्ति से निजात दिलाने बसना के थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर को ज्ञापन देकर सहयोग की अपील की है। थाना प्रभारी ने महिलाओं के कार्य की सराहना करते हुए सहयोग किये जाने आश्वासन दिया है। ग्राम पंचायत खेमड़ा के सरपंच रमेश नायक नशामुक्त गांव बनाने ग्रामीण महिलाओं की तारीफ करते हुए सहयोग करने का वादा किया है ज्ञापन देते हुए महिलाओ ने शराब बिक्रेता के विरुद्ध कार्रवाई किये जाने की मांग की है उक्त अवसर पर देवकी बढ़ाई,बनिता,अनिता,सीता, शोभा भोई,शकुन्तला,दुखिया यादव,कौशिल्या,मानसी बगर्ती,सुभाषिनी,गुलापी,रेखा यादव,पद्मिनी ,प्रेमशीला,सिंधु,कांता,सबिता,हेमोबाई के अलावा सैकड़ों की संख्या में महिलायें उपस्थित थीं।
Post Top Ad
Tuesday, September 7, 2021
Home
Unlabelled
नशामुक्त गांव बनाने खेमड़ा की महिलायें आई सामने थाना प्रभारी बसना को सौंपा ज्ञापन ,बंद हो अवैध शराब की बिक्री....
नशामुक्त गांव बनाने खेमड़ा की महिलायें आई सामने थाना प्रभारी बसना को सौंपा ज्ञापन ,बंद हो अवैध शराब की बिक्री....
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)