जनपद पंचायत सारंगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेय जल जांच का प्रशिक्षण सम्पन्न..... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, September 9, 2021

जनपद पंचायत सारंगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेय जल जांच का प्रशिक्षण सम्पन्न.....

 

जनपद पंचायत सारंगढ़ में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पेय जल जाँच का प्रशिक्षण जनपद पंचायत सभा कक्ष में सम्पन्न बहुआ जिसमें मनेरेगा कार्यक्रम अधिकारी युवराज पटेल सर की उपस्थिति में लोक स्वाथ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी महावीर चौहान एवं अमित डोंन्डे के द्वारा सभी पंचायतो के रोजगार सहायको को पेय जल की जाँच प्रशिक्षण दिया गया जिसमे जल में उपस्थित तत्वो की कमी एवं अधिकता से होने वाले जल जनित रोगों के बारे में बताया गया जिसके अंतर्गत सभी हैंड पंप, पावर पंप , स्कूल, आगनबाड़ी, सभी पेय जल स्रोतों का जल परीक्षण करके ही स्वस्थ जल को पीना है बताया गया एवं परीक्षण उपरांत रिपोर्ट को ऑनलाइन https://neer.icmr.org.in/login_ftk.php विभागीय वेबसाईट में सबमिट करना बताया गया 

 जल जीवन मिशन का उद्देश्य राज्यों के उन ग्रामीण इलाको में पानी की सुविधा उपलब्ध करवाना है। बढ़ती जनसंख्या के साथ साथ पानी जैसी समस्या भी बढ़ती जा रही है ऐसे कई ग्रामीण क्षेत्र है जहां पानी की सुविधा उपलब्ध नहीं है और लोगो को कई दूर पैदल चल कर पानी लाना पड़ता है। पानी की कमी से किसानों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सभी परेशानियों को देख कर सरकार ने जल जीवन मिशन स्कीम की शुरुआत की है। इस मिशन के तहत जिन इलाकों में पानी नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाया जाएगा इस मिशन को सरकार ने हर घर जल योजना का नाम भी दिया है इस योजना का मुख्य उद्देश्य हर घर मे स्वच्छ पेय जल उपलब्ध कराना हैं

रिपोर्टर क्रांति न्यूज से राज्य प्रमुख राजू कीर्ति चौहान की रिपोर्ट



Post Bottom Ad

ad inner footer