बसना/- गांधी पदयात्रा के पच्चीसवें वर्ष का आगाज़ पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती 25 सितंबर से हो चुका है..
पहले दिन ग्राम जम्हर एवं छिबर्रा में सभाएं हुई,गांव पहुंचते ही ग्रामीणों ने पदयात्रियों का गाजे बाजे एवं आतिशबाजी कर स्वागत किया,पश्चात गांव के मुख्य चौक पर सभा हुई।
ये पदयात्रा विगत 24 वर्षों से अनवरत चल रही है तथा इतने वर्षों में बसना विधानसभा के प्रत्येक गांव में लगभग दो से तीन बार पहुंच चुकी है पदयात्रा के दौरान गांवों में कई अनेकों जन कल्याणकारी कार्य किये गए हैं गांव के लोगों ने पिछले दिनों पदयात्रा के माध्यम से पुरन्दर मिश्रा द्वारा किये गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि छिबर्रा में स्कूल निर्माण हेतु न जाने कितने बार हमने उच्चाधिकारियों को आवेदन दिया था पर स्कुल की मांग लम्बे अरसे से अधूरी थी,सयोंग वस उन्ही दिनों श्री मिश्रा की पदयात्रा हमारे गांव आयी और हमने उन्हें आवेदन दिया फलस्वरुप अगले ही वर्ष स्कूल का काम प्रारंभ हुआ,एक बुजुर्ग ग्रामीण ने बताया कि इस क्षेत्र का पुरन्दर मिश्रा ही एक ऐसा नेता है जो निर्वाचित जन प्रतिनिधि न होने के बावजूद सैकड़ों काम इस क्षेत्र में कराया है सभा को सम्बोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा की अभी पितर पाख का कार्यक्रम क्षेत्र में मनाया जा रहा है इसमें हम हमारे पूर्वजों को याद करते हैं इसी कड़ी में हम भी इस पदयात्रा के माध्यम से हमारे पूर्वज पंडित दीनदयाल उपाध्याय,महात्मा गांधी को याद कर रहे हैं जिन्होंने हमे आजादी दिलाई,सच्चे मार्गों में चलना सिखाया।
इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश पदाधिकारी पीयुष पुरन्दर मिश्रा ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पदयात्रा इतने वर्षों से कई विषयों को लेकर चलती आ रही है पर इस वर्ष हमने एक विशेष विषय को लेकर यह पदयात्रा निकाली है एक ऐसा मुद्दा जो अभी पूरे प्रदेश में गरमाया हुआ है दूरस्थ गांव के हमारे आदिवासी भाइयों एवं ग्रामीणों को कुछ लोग प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करवा रहे हैं पैसों का सपना दिखाकर धर्मान्तरण करवा रहे हैं उसे रोकने के विषय को हमने इसबार मुख्यतः शामिल किया है,पदयात्रा तो सालों से चल रहा है पर मैं सौभाग्य वस 2018 से इसका एक हिस्सा बन रहा हूँ और जो सेवा कार्य आदरणीय मिश्रा जी द्वारा इतने सालों से किया जा रहा है उससे तत्परता से आगे बढ़ाने हेतु मैं कटिबद्ध हूं। सम्बोधन कार्यक्रम के पश्चात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की एक महती योजना जिसे उन्होंने "स्वच्छ ईंधन,बेहतर जीवन" के नारे के साथ चालू की थी ऐसी प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत हितग्राहियों को गैस चूल्हा एव सिलेंडर वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में भाजपा अ जा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रियरंजन कोसरिया,भाजपा पिथौरा मण्डल अध्यक्ष नरेश सिंघल,महामंत्री आशीष शर्मा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष सादराम पटेल,मन्नूलाल ठाकुर,बिहारी लाल पटेल,डिग्रिलाल पटेल, गयाराम धीवर,नंदकुमार चौधरी,रामनरेश सिंह बघेल,समेत हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।