शासकीय आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बसना मे चिकन चिल्ली खाने का मामला जिला शिक्षा अधिकारी ने टीम गठित कर दिये जांच के निर्देश - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, September 26, 2021

शासकीय आदर्श उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बसना मे चिकन चिल्ली खाने का मामला जिला शिक्षा अधिकारी ने टीम गठित कर दिये जांच के निर्देश

जिला शिक्षा अधिकारी ने टीम गठित कर दिये जांच के निर्देश

 बसना -शासकीय स्कूल मे पदस्थ सहायक ग्रेड 2 दिलीप कुमार दास के अपने दोस्त के साथ मिलकर स्कूल के एक कमरे मे चिकन चिल्ली खाया जा रहा था कि मीडिया कर्मी के पहुँचने पर दिलीप कुमार दास गोल मोल जवाब देने लगा।आपको बता दें कि छ ग शासन शिक्षा विभाग आदर्श आचरण संहिता के नियमानुसार स्कूल परिसर या कमरे मे मांस का सेवन किया जाना प्रतिबंधित है। शिक्षा के मंदिर मे मांसाहारी भोजन दोस्त के साथ मिलकर किया गया है। ऐसे कर्मचारी के विरुद्ध आवश्यक रूप से कार्रवाई किये जाने की आवश्यकता है 

अंदेशा तो यह है कि चिकन चिल्ली के साथ कुछ और भी था जिसे दिलीप कुमार दास के द्वारा छुपा दिया गया 


प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द ने टीम गठित कर जांच कर रिपोर्ट पेश किये जाने का निर्देश दिया है। मीडिया के द्वारा इस मामले को प्रमुखता से उठाया है। अब देखना यह है कि विद्या के मंदिर मे बैठकर मांस खाने के मामले मे दिलीप कुमार दास के विरूद्ध कार्यवाही होती है या नही 

रिपोर्टर क्रांति न्यूज से ख्वाजा इमरान की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer