राजनांदगांव के नूशांक साहू का रोमांटिक SONG रिलीज, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, मिल रहा बढ़िया रिस्पांस.. - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Wednesday, September 29, 2021

राजनांदगांव के नूशांक साहू का रोमांटिक SONG रिलीज, सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, मिल रहा बढ़िया रिस्पांस..

 


राजनांदगांव शहर के कन्हारपुरी के रहने वाले नूशांक साहू का रोमांटिक सांग म्यूजिक एल्बम रिलीज हुआ है। सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही गाने ने धूम मचा दी है। नूशांक प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च, इंदौर, मध्यप्रदेश का "बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन छात्र है। नूशांक के पिता रामजी साहू और माता संगीता साहू हैं। 

नूशांक के इस गाने को बढ़िया रिस्पांस मिल रहा है। प्रेस्टीज की आईडी से अपलोड हुए इस गाने को देशभर से प्यार मिल रहा है। नूशांक के इस गाने को प्रेस्टीज ने सलेक्ट किया। इस गाने को नूशांक ने खुद डायरेक्ट और अभिनय किया है। गाने के सीन्स गोवा और इंदौर के हैं। गाने के निर्माता जुबेर खान हैं। डायरेक्टर खुद नूशांक साहू हैं। पटकथा रोशनी शर्मा ने लिखी है। डीओपी आकिब खान, छायाकार नैनश दुबे, छायाकार और संपादक अश्विन जॉन मैथ्यू हैं। वहीं गाने में बोल लिखे हैं अनुपम लाडी, संयोजन ईश पांडे, अनुपम लाडी ने किया है। वहीं संगीत निर्माता पल्लव सोनी, गायक ईश पांडे, शृंगार यशी त्रिपाठी है। बता दें कि नूशांक साहू बहुत जल्द शॉर्ट फिल्म में भी नजर आने वाले हैं। शूटिंग से लेकर अन्य जरूरी कार्य हो गए हैं। शॉर्ट फिल्म का नाम फैंटम (अनलिविंग की कहानी) है। जिसे नूशांक ने ही डायरेक्ट किया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer