सरसीवां गैगरेप की घटना में शामिल 03 आरोपियों को एफआईआर होने के 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 23, 2021

सरसीवां गैगरेप की घटना में शामिल 03 आरोपियों को एफआईआर होने के 24 घंटे के भीतर किया गया गिरफ्तार

 



दिनांक 20.10.2021 के दोपहर 03.30 बजे प्रार्थिया टिकरा में फल्ली तोडने गई थी, कि जोगीडबरी तालाब के पास आरोपी आनंद बंजारे, दिनेश खटकर व चंद्राज खूंटे तीनों ने मिलकर प्रार्थिया के सांथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार किया। आरोपियों द्वारा इस घटना का अपने मोबाइल द्वारा वीडियो भी बना लिया गया तथा घटना की जानकारी किसी को देने पर इस विडियोें को वायरल करने की घमकी भी दिये। कि रिपोर्ट पर संबंधित आरोपियों के विरूद्ध थाना सरसीवां में अपराध क्र. 282/2021 धारा 376डी,506, भादवि, 04,06 पाक्सो एक्ट पंजीबद्ध किया गया। सरसीवां में हुये इस गंभीर घटना में त्वरित कार्यवाही करते हुये पीडि़त महिला को न्याय दिलाने हेतु तथा प्रकरण में शामिल सभी आरोपियों को तत्काल हिरासत में लिया गया।

प्रकरण में शामिल दो आरोपियों 01. आनंद बंजारे पिता श्रीराम बंजारे उम्रं 19 साल निवासी ग्राम घरघोड़ा थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़ हाल ग्राम पण्डरीपाली थाना सरसीवां 02. चंद्राज खूंटे पिता खीकराम उम्र 22 साल निवासी ग्राम पण्डरीपाली को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया। परंतु प्रकरण का एक अन्य आरोपी दिनेश खटकर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर था। इस आरोपी के भागने एवं छिपने के संभावित ठिकाने के संबंध में सायबर सेल की टेक्निकल टीम द्वारा जानकारी जुटाया गया, जिसमें आरोपी के जशपुर कांसाबेल की ओर भागने का पता चला। पुलिस की एक टीम को श्री पीताम्बर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में तत्काल वहां रवाना किया गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर जशपुर कांसाबेल से तीसरे आरोपी दिनेश पिता बरातू खटकर उम्र 23 साल निवासी ग्राम पण्डरीपाली थाना सरसीवां को गिरफ्तार किया गया। आरोपी दिनेश खटकर से घटना के समय बनाया विडियो बनाने में प्रयुक्त मोबइल को विधिवत जप्त किया गया। प्रकरण में तीनों आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड में माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। 

इस घटना में शामिल सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी में निरीक्षक राजेश साहू थाना प्रभारी सरसीवां, प्रआर ओंकार राजपूत, विष्णु टंडन, यशवंत सिंह ठाकुर, आर. श्रवण टंडन, कैलाश जांगड़े, खेमसागर साव, अमित खूंटे, महिला आरक्षक भुनेश्वरी साहू एवं कुमार जायसवाल सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।

थाना प्रभारी करीबन सरसींवा थाना मे 5 महीने से पदस्त है तब से इनके द्वारा सभी मामलो मे सक्रियता दिखाते हुए हमेसा त्वरित कार्यवाही किये तथा छोटे बड़े सभी मामलो को गंभीरता पूर्वक संज्ञान मे लेकर जाँच करते है इनके इस थाना क्षेत्र मे आने से यह एरिया पहले के तुलना बहुत सुधार हुआ है तथा इनके द्वारा हमेसा से बहुत ही सराहनीय कार्य किया गया इन्हे इस क्षेत्र के लोग रियल सिंघम के रूप मे देखते है । क्रिमनलो मे इनके प्रति बहुत डर है तथा आम नागरिकों को हमेसा सबसे आगे रख सम्मान तथा सहायता करते है ।

सरसीवा  से गोपी की रिपोर्ट

Post Bottom Ad

ad inner footer