कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम 24 अक्टूबर को खजरी में एवं शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार ..... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, October 24, 2021

कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम 24 अक्टूबर को खजरी में एवं शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार .....

 श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक , पुरुषोत्तम साहू सदस्य गौ सेवा आयोग , श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज , डॉ एन पी यादव , पं शांतिस्वरूप तिवारी , व्ही एन जायसवाल देंगे करियर मार्गदर्शन

सारंगढ़!! विकासखंड सारंगढ़ अंतर्गत सांस्कृतिक एवं शिक्षित ग्राम खजरी में स्व. पं रामप्रसाद साहू एवं स्व श्रीमती कचरा देवी की स्मृति में शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम 24 अक्टूबर , रविवार को दोपहर 02:00 बजे सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगी ।

गौरतलब हो कि खजरी निवासी नेतराम साहू व्याख्याता (रसायन) अपने दादा स्वर्गीय पं रामप्रसाद साहू की स्मृति में कक्षा 12 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹5000 नगद प्रशस्ति पत्र एवं ट्रॉफी तथा अपनी मां स्व. श्रीमती कचरा देवी की स्मृति में कक्षा दसवीं में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹3000 नगद , प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी से अतिथियों , शिक्षाविदों के कर कमलों सम्मानित कर प्रोत्साहित करते हैं ।

नेतराम साहू ने ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों ,शिक्षित बेरोजगार युवाओं को कैरियर मार्गदर्शन डॉ. एन पी यादव जी प्राचार्य क्वालिटी आफ एजुकेशन दुलीचंद जालान महाविद्यालय सरसीवा (करियर मार्गदर्शक रायपुर ) , पं शांतिस्वरूप तिवारी जी (धर्मरत्न , गीतारत्न, मानसरत्न , शिक्षाविद , सेवानिवृत्त व्याख्याता तथा व्ही एन जायसवाल प्राचार्य स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल चंद्रपुर मार्गदर्शन देंगे ।

कार्यक्रम में श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े जी उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण छग शासन व विधायक सारंगढ़ , श्री पुरूषोत्तम साहू सदस्य गौ सेवा आयोग छ ग शासन , श्रीमती अनिका विनोद भारद्वाज जी सभापति जिला पंचायत रायगढ़ , श्रीमती जानकी जयसवाल जी सभापति जनपद पंचायत सारंगढ़ , श्री श्रवण कुमार साहू सरपंच ग्राम पंचायत खजरी अतिथि के रूप शामिल होंगे ।

शिक्षा प्रोत्साहन एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षा के प्रति ग्रामीण छात्रों के रुचि अनुरूप स्वस्थ प्रतिस्पर्धा तथा आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ रोजगार के विभिन्न विकल्प की जानकारी उपलब्ध कराना है ।

आयोजक नेतराम साहू ने विद्यार्थियों व युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में कैरियर मार्गदर्शन प्राप्त करने की अपील किया है।

Post Bottom Ad

ad inner footer