25 अक्टूबर को जिला महिला कांग्रेस कमेटी का बैठक संपन्न हुआ दिखा हर्ष उल्लास की माहौल - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, October 29, 2021

25 अक्टूबर को जिला महिला कांग्रेस कमेटी का बैठक संपन्न हुआ दिखा हर्ष उल्लास की माहौल



 

रायगढ़ - जिला महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष फूलों देवी के निर्देशानुसार रायगढ़ जिला में जिला महिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विद्यावती कुंजबिहारी सिदार ,व शहर अध्यक्ष स्नेहलता शर्मा के नेतृत्व में 25,10,2021 को बैठक संपन्न हुआ।

वहीं एक ओर  छत्तीसगढ़ सरकार कांग्रेस की सरकार को सराहना देते हुए व मुलभूत लाभदायक उनकी योजनाओं को बताया ।और कहा कि कांग्रेस की सरकार एक जनहितैषी सरकार है। जो कि ना केवल किसान अथवा लोकतंत्र और प्रजातंत्र को लेकर चलने वाली सरकार है ।वहीं  बैठक मे पार्टीगत विषयों पर चर्चा की गई।

वहीं इस रखी गई बैठक में मुख्य रूप से रायगढ़ के लोकप्रिय विधायक प्रकाश नायक व जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ग्रामीण अरुण मालाकार व जिलाध्यक्ष अनिल शुक्ला जी व जिला महिला प्रभारी बैजयंती लहरें, साथ मे नैना गवेल ,अनीता ओगरे,रेखा वैष्णव ,रिंकी पांडे सरस्वती भगत,साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता अवध डनसेना, के साथ और भी कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।

ओ न मानिकपुरी की रिपोर्ट रिपोर्टर क्रांति रायगढ़ से 

Post Bottom Ad

ad inner footer