बलौदाबाजार - बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत भिनोदा मे गाँव के लोगो तथा आने जाने वाले मुसाफिर सभी कर रहे सार्वजनिक शौचालय का उपयोग । यह ग्राम पंचायत पहला है जहा शौचालय बन लोग उपयोग कर पर रहे है जहा तक हमने देखा अभी तक किसी छोटे ग्राम पंचायत य ग्राम पंचायत मे शौचालय का निर्माण कर उपयोग करने लायक नहीं हुआ है हर जगह मे कुछ न कुछ कमिया है पुरे बिलाईगढ़ पुरे जिले य राज्य मे यह एक ऐसा पंचायत है जहा गाँव के लोग और आने जाने वाले मुसाफिरों को शौचालय की सुविधा प्रदान है तथा 24 घंटा पानी की सुविधा है जहा लोग कभी भी शौचालय तथा पानी का उपयोग कर सकते है कभी किसी को पानी की कमी नहीं होंगी तथा आने जाने वाले लोगो को इससे बहुत ज्यादा मदद मिला ।
एक शिक्षित और साफ नेचर के सरपंच को चुन कर लाने से वे हमेसा गाँव के विकास मे कार्य करते है तथा गाँव को स्वच्छ रखने का हर संभव कोशिश करते है । ग्राम पंचायत भिनोदा के सरपंच श्री ब्रिज किशोर अजगल्ले जी जोकि 30-32 साल के युवा है तथा मास्टर डिग्री रखने वाले सरपंच है जोकि पुरे देश मे बहुत कम ही शिक्षित सरपंच होते है जो मास्टर पीजी करके ग्राम पंचायत मे मुखिया बन गाँव और देश के विकास मे कार्य करते है तथा लोगो को रोजगार मुहैया करा कर जन सेवा के लिए तत्पर रहते है । ब्रिज किशोर अजगल्ले जोकि हमेसा से गाँव के विकास के लिए काम करते आये है ।
गाँव मे समस्त मूल भूत सुविधा को विशेष ध्यान मे रखते हुए इनके द्वारा गाँव मे पानी की समस्या को देखते हुए सबसे पहले इन्होने जहा जहा बहुत अधिक पानी की कमी थी उसे नल पाइप के जरिये पुरे गाँव के जरूरत की जगहों मे सप्लाई किये अब गाँव मे कही भी पानी की कमी नहीं होती तथा आप साथ ही साथ देख ही सकते है सरपंच श्री ब्रिज किशोर अजगल्ले जी ने कितनी सुन्दर और स्वच्छ शौचालय का निर्माण किया है । शौचालय समाज और देश के स्वछता मे बहुत बड़ा योगदान रखता है यह स्वक्षता का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है ।आज के समाज मे शिक्षित लोग पढ़ लिख कर मास्टर डिग्री पी एच डी रख कर उस पढ़ाई का उपयोग केवल सरकार की नौकरी करने मे अपनी पूरी जिंदगी लगा देते है सरकारी नौकरी को ही महत्व देते हुए पूरी जिदंगी उसी के पीछे लगे रहते है कभी स्वयं को सरकार के रूप मे देख सरकार बनने के लिए मेहनत नहीं करते पढ़े लिखें लोग कभी नी सोचते की उन्हें पढ़ाई लिखाई कर पॉलिटिक्स मे जाना चाहिए अपने पढ़ाई लिखाई ज्ञान का उपयोग सरकार बन देश के विकास मे करें । शासन और प्रशासन मे बहुत फर्क है शासन नये नये योजनाओं जिसमे लोग समाज देश का हित हो ऐसे योजना बनाते है और प्रशासन शासन की इन योजनाओं का क्रियावान करता है तथा शासन के द्वारा बनाये गए योजनाओं को लोगो तक पहचाता है परन्तु प्रशासन हमेसा शासन के निर्देशों के आधार पर ही काम करता है इनके पास सिमित शक्तियां है परन्तु सरकार जो चाहे देश के विकास स्वाभिमान के लिए सब कुछ कर सकता है और जब शिक्षित लोग इस पॉलिटिक्स मे आएंगे और अपने ज्ञान का प्रयोग देश के लिए करेंगे तो वर्तमान के साधु संत अनपढ़ जैसे जो नेता है इनके तुलना देश का विकास बहुत अधिक तीव्र गति से होगा तथा लोगो को सही सुविधा मुहैया करा पायेगी । इनके जैसे शिक्षित सरपंच को आगे आके पॉलिटिक्स मे कदम रख अपनी योगदान देश के लिए पूरी तरह समर्पित करना चाहिए हमारे देश मे शिक्षित नेताओं लीडर्स की बहुत कमी है लोगो को इनकी सपोर्ट करना चाहिए ताकि आगे जाके ए अच्छे लीडर बन सके और लोगो के हित विकास मे योगदान करें ।
लोगो को ध्यान देना चाहिए की उनका मुख्य शिक्षित और अच्छे नेचर का हो ऐसे लोगो को प्रतिनिधित्व करने का अवसर देना चाहिए ताकि राजनीती के लिए लोगो का जो नज़रिया है वाह बदल सके और शिक्षित लोग आकर देश हित मे अनेको कार्य कर सके ।
रिपोर्टर क्रांति से गोपी की रिपोर्ट