सरपंच पति की दबंगाई चरम पर ग्रामीणों को जान से मारने की दे रहा है धमकी। - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Saturday, October 2, 2021

सरपंच पति की दबंगाई चरम पर ग्रामीणों को जान से मारने की दे रहा है धमकी।

 


सारंगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाला गाँव चंदई इन दिनों सुर्खियों में हैं,आपको बता दें यह पंचायत कोई अच्छे कामो को लेकर सुर्खियों में नही हैं,बल्कि सरपंच पति की दबंगाई के कारण सुर्खियों में हैं,सरपंच पति हृदय मनहर के दबंगाई और मनमानी से लगभग सभी लोग परेशान हैं, लोगो को जान से मारने की धमकी देना मारपीट करना ये सब सरपंच पति के लिए आम बात हो गया है, कुछ महीने पूर्व गाँव में ही रहने वाले संभु साहू को चुनावी रंजिस के कारण डंडे से सर पर वार कर दिया था, जिससे पीड़ित संभु साहू को सर पर काफी गंभीर चोटे आई थी,वही दबंग सरपंच पति ने एक बार फिर अपनी दादागिरी दिखाते हुए गाँव में रहने वाले दिब्यांग पावाराम बघेल को जान से मारने की धमकी दी हैं, पीड़ित पवाराम बघेल ने बताया की बुधवार की शाम वो और उसका छोटा भाई अपने घर के दरवाजे के पास बैठे थे, तभी सरपंच पति हृदय मनहर स्कार्पियो से वंहा पहुंचा और और उसे गंदी गंदी गालीयाँ देने लगा और कहने लगा तुम जंहा भी मुझे अकेले मिलोगे मै तुम्हे जान से मार दूंगा कह कर धमकी देने लगा,सरपंच पति के धमकी के बाद पावाराम बघेल पूरी तरह से डर गया जिसके बाद उसने मामले की जानकारी गाँव के लोगो को दी और सारंगढ़ थाना पहुँच कर हृदय मनहर के खिलाफ लिखीत शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की हैं, हृदय मनहर के खिलाफ इससे पहले भी  कई शिकायते हो चुकी हैं, लेकिन उचित कार्यवाही नही होने के कारण सरपंच पति की दब्नागाई और गुंडागर्दी बढ़ते ही जा रही हैं!


Post Bottom Ad

ad inner footer