जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन के बलराज बने जिलाध्यक्ष गौरव को पिथौरा, प्रकाश को दी गई बसना की जिम्मेदारी ..... पढ़िए पूरी ख़बर..... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, October 21, 2021

जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन के बलराज बने जिलाध्यक्ष गौरव को पिथौरा, प्रकाश को दी गई बसना की जिम्मेदारी ..... पढ़िए पूरी ख़बर.....

महासमुन्द- छ ग जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन जिला ईकाई महासमुन्द की बैठक प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक मे प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान,वरिष्ठ पत्रकार मुन्नीलाल अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति मे युनियन को मजबूत बनाने व पत्रकारों के हित मे आवश्यक विचार विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अमित गौतम ने कहा कि हमारे युनियन का सफलतम तीन वर्ष पूरा होने जा रहा है।पत्रकारों के हित संवर्धन व सुरक्षा के लिये पूरे प्रदेश मे लगातार काम किया और करते रहेंगे। पत्रकार साथी व उनके परिवार की स्वास्थ्य के लिये 50% की छूट मे प्रदेश के मल्टी स्पेश्लिटी हाॅस्पिटलो से हमने अनुबंध किया है। प्रदेश महासचिव सेवक दास दीवान ने बताया कि युनियन एक हमारा परिवार है ,सभी पत्रकार साथी एक जुट रहेंगे तो हमारी ताकत बनेगी। समाचार कवरेज़ के दौरान किसी के साथ कोई भी घटना घटती है तो संगठन मजबूती के साथ पत्रकारों के सहयोग के लिये खड़ा रहेगा।उपस्थित पत्रकारों ने बारी बारी से पत्रकार साथियों के हित मे अपनी बात रखी। महासमुन्द जिले में युनियन का कार्य मे गति आये इसी उद्देश्य संगठनात्मक आंशिक फेरबदल किया। प्रकाश सिन्हा के स्थान पर बलराज नायडू को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी गई,वहीं पर गौरव चन्द्राकर ब्लाॅक अध्यक्ष पिथौरा, प्रकाश पटेल ब्लाॅकअध्यक्ष बसना की जिम्मेदारी दी गई।देशराज दास को जिला सचिव बनाया गया

 उक्त अवसर पर जिला महासचिव आकाश अग्रवाल, बसंत साव, ललित मुखर्जी जिला सचिव,ताराचंद पटेल,आनंद अग्रवाल, ख्वाजा इमरान जिला कोषाध्यक्ष, रवि सेन ब्लाॅक अध्यक्ष बागबाहरा,रमेश सिन्हा,प्रियांशु दीक्षित,संतराम कुर्रे,चन्द्रशेखर प्रभाकर,लोकनाथ खुंटे,लोचन चौहान,संतोष गुप्ता, अनुराग नायक,उत्तर कुमार कौशिक,प्रकाश पटेल ,हेमंत वैष्णव,रोलियर नंदा,बुधलाल यादव सहित जिले भर पत्रकार साथी उपस्थित थे।

Post Bottom Ad

ad inner footer