जी हं अपने सही पढ़ा खपरीडीह ग्राम पंचायत जोकि बलौदाबाजार बाजार जिला के बिलाईगढ़ विकासखंड मे आता है वहा के सरपंच महोदया संतोषी केवट द्वारा स्वयं के पति श्रावण केवट तथा अपने परिजनों के नाम सेलाखो की राशियों का आहरण की है
जोकि पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 40 को सीधा बिना किसी कानून के डर के शासन के नियमो को रोंदते हुए स्वयं को आर्थिक लाभ पंहुचा के मकसद से चुनौती दी जा रही है धारा 40 जबकि स्पस्ट करता है की कोई भी जन प्रतिनिधि स्वयं तथा अपने नातेदारों को पंचायत की राशि उसके नाम से नहीं निकल सकती चाहे वहा GST TIN धारी क्यों न होअगर ऐसा किसी सरपंच के द्वारा पाया जायेगा तो इस पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे पद मुक्त किया जायेगा, इन समस्त नियमो को पंचायत के सचिव जानते हुए ऐसा बिल लगाने से मना नहीं करते नहीं सरपंच को इन नियमो से अवगत कराते है । बने रहिये हमारे चैनल के साथ आगे और भी इस विषय मे खुलासा किया जायेगा देखते है अधिकारी इसपर किस प्रकार की कार्यवाही करते है ।रिपोर्टर क्रांति से बीयूरो चीफ( बलौदाबाजार ) गोपी की रिपोर्टPost Top Ad
Saturday, October 23, 2021
Home
Unlabelled
ग्राम पंचायत खपरीडीह के सरपंच पति और रिस्तेदार के नाम राशि आहरण कर स्वयं को आर्थिक लाभ पंहुचा ले रहे पैसे का पूरी आनंद..........
ग्राम पंचायत खपरीडीह के सरपंच पति और रिस्तेदार के नाम राशि आहरण कर स्वयं को आर्थिक लाभ पंहुचा ले रहे पैसे का पूरी आनंद..........
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)