कोसीर।आगामी चुनाव के मद्देनजर प्रदेश स्तर से मिले दिशा निर्देश के आधार पर ब्लॉक कांग्रेस उलखर कोसीर के समस्त जोन एवं सेक्टर की अति आवश्यक बैठक ग्राम हरदी में रखी गई जिसमें विधानसभा बूथ प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेसी श्री सूरज तिवारी ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार जी,गौ सेवा आयोग के सदस्य पुरूषोत्तम साहू ,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष संजय दुबे ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,ग्रामीण जिला कांग्रेस महामंत्री विष्णु चन्द्रा,राकेश पटेल कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस,विनोद भारद्वाज अजा प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष प्रमुख
रूप से उपस्थित रहे सारंगढ़ विधानसभा के बूथ प्रभारी सूरज तिवारी ने बैठक को सम्बोधित किया और सभी को दी गई जिम्मेदारी को कर्तव्यनिष्ठ से निर्वाहन करने कहा और साथ ही उन्होंने विस्तृत रूप से जोन सेक्टर प्रभारियों को बूथ के मजबूती के लिये अपने अनुभव साझा किए बैठक को जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरुण मालाकार,पुरूषोत्तम साहू,गनपत जांगड़े ने सम्बोधित किया और आवश्यक सुझाव दिए बैठक में लाल बहादुर चंद्रा,शंकर चौहान, सुधा वारे,लक्ष्मी
वर्मा,जितेंद्र पुराइन, दुर्गेश अजय,रोहित महिलाने,राजेंद्र वारे, ओम नारायण सिडार,सनात चंद्रा,गौरी शंकर चंद्रा, चेतन लाल जांगड़े,सुंदर लाल,केशव प्रसाद, गिरधर, भागी रथी, रोशन वर्मा,सतीश कोसले,छत राम, राजेंद्र,छोटे लाल, राम नारायण, कैलाश,राजेंद्र मली,अरविंद सारथी,सागर दीवान,मोहित, अरविंद,प्रेमलाल बसंत,पंकज वारे, बुधदेश्वरचंद्र, उमेश
निराला, गणेश राम,अमित सिडार भोज सिडार, जयलाल, हेमलाल चन्द्र, सूरज जांगड़े,इराक तांदे,मिलन महिलाने, नंद कुमार, छत्रपाल, थॉमस मिरी, अशोक रत्रे, विदेशी मीरी,सतीश, अमृत लाल,आजू राम महिलाने समस्त जोन, सेक्टर के प्रभारी व कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।