महासमुंद / छत्तीसगढ़ सामान्य वन मंडल महासमुंद में पदस्थ एस.डी.ओ. शिवशंकर नाविक ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल की है। फर्जी जाति प्रमाण पत्र लगाकर शिवशंकर नाविक के द्वारा नौकरी हासिल किया गया है। जिसकी खबर मीडिया मे पत्रकार मयंक गुप्ता द्वारा फर्जी जाति प्रमाण पत्र एवं फसल क्षति मुआवजा प्रकरण को लेकर लगातार प्रकाशन किया गया है। समाचार के माध्यम से वन विभाग में हो रहे भ्रष्टाचार को आम जनता समक्ष उजागर किया जा रहा है जिसका प्रमाण पत्रकार मयंक गुप्ता के पास उपलब्ध है। खबर प्रकाशन से बौखलाए एस.डी.ओ. नाविक द्वारा 23 अक्टूबर 2021 को सिटी कोतवाली महासमुंद में बेबाक बयान संपादक मयंक गुप्ता के विरुद् भादवि की धारा 385 धमकाने,अवैध वसूली करने आरोप लगाते हुए झूठी एफ.आई.आर. दर्ज कराई गई है। इस संबंध में महासमुंद थाना प्रभारी के द्वारा पत्रकार मयंक गुप्ता से इस विषय में किसी भी प्रकार से कोई बयान नहीं लिया गया न ही पक्ष सुना और सीधे एफ. आई.आर. दर्ज कर कार्यवाही की गई है । जबकि एफ आई आर के पूर्व इस केस मे जांच किया जाना चाहिये था लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा ऐसा न कर एक तरफा कार्यवाही की गई है। थाना प्रभारी महासमुन्द से संपर्क करने पर उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। इस संबंध मे ए एस पी मेघा टेंभुरकर से संचार के माध्यम से चर्चा हुई जिस पर जांच कर कार्रवाई किये जाने की बात कही। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द को पत्रकारों के द्वारा जानकारी दी गई है।
कार्रवाई नहीं किये जाने की परिस्थिति मे पत्रकारों के द्वारा धरना प्रदर्शन भी किया जायेगा।