भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (INTUC) द्वारा सामूहिक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इंटक प्रदेश सचिव दिनेश बंजारे जिला अध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण दिनेश बंजारे इंटक यूथ जिला अध्यक्ष कुलदीप डंसेना इंटक महामंत्री कामेश्वर डांसेना जिला उपाध्यक्ष रायगढ़ ग्रामीण राम कुमार श्रीवास जांजगीर चांपा जिला अध्यक्ष उमाशंकर बंजारे सारंगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष संजय भारती ब्लॉक सचिव नेतराम एवं रायगढ़ जिला तथा जांजगीर-चांपा जिला से सैकड़ों कांग्रेस के जांबाज सिपाही भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के द्वारा बताया कि 25 मई 2013 को झीरम घाटी में हुवे नर संहार पर शहीद एवं घायल नेताओ हताहत आमजनो को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सांकेतिक 24 घण्टे की भूख हड़ताल इंटक प्रदेशाध्यक्ष मजदूर नेता दीपक दुबे के नेतृत्व में की जाएगी ! उन्होंने बताया कि 18 नवंबर 2021 समय 4 बजे से दिनांक 19 नवंबर 2021 सूर्यास्त तक स्थान नरसंहार स्थल झीरम घाटी में 24 घण्टा की सांकेतिक भूखहड़ताल कर झीरम घाटी में 25 मई 2013 की में हुये शहीद औऱ घायल हमारे साथियों आमजन जो हताहत हुवे उनको आज भी न्याय नही मिल पाया है जिस पर न्याय दिलाने की मांग हम देश के सर्वोच्च न्यायालय से भूखहड़ताल कर करेंगे
इंटक नेताओ ने कहा कि इस नरसंहार पर जांच कार्यवाही के लिए तब न्यायिक आयोग का गठन किया गया था तब तीन महीने का था तीन महीने के लिए गठित आयोग को जांच में आठ साल लग गये आयोग ने हाल ही में यह कहते हुए सरकार से कार्यकाल बढाने की मांग की थी कि जांच रिपोर्ट तैयार नही है इसमें समय लगेगा आयोग इसके लिए समय मांग रहा था अब अचानक रिपोर्ट राज्यपाल महोदया को सौप दिया गया हैं किंतु इसमे दोषी कौन है ? इस नरसंहार के लिए कौन जिम्मेदार है उसको सजा मिले और दूध का दूध पानी का पानी हो यह माँग हम शहीद हुऐ हमारे नेताओं के लाखों कार्यकर्ता पदाधिकारी करते रहे हैं , एवं इंसाफ की भी पुकार है इस नरसंहार में घायल हुए हमारे साथी आज क़ानून व्यवस्था न्यायप्रणाली और न्यायिक जांच आयोग के कार्यप्रणाली क्रियाकलापों से अपने आप को ठगा महसुस कर रहे है हमारे जैसे लाखो कार्यकता आज अपने मार्गदर्शक पिता तुल्य नेताओं को खो दिए जिसकी न्याय के मांग को लेकर इंटक छत्तीसगढ़ द्वारा सांकेतिक भूखहड़ताल 24 घण्टा तक नरसंहार स्थल झीरम घाटी में करते हुए माननीय सुप्रीम कोर्ट को इस नरसंहार की जांच स्वयं के निगरानी में करने की मांग करते हुवे इसमे कौन कौन दोषी है वह सार्वजनिक कर दोषियों को फाँसी देने की मांग करेंगे उक्ताशय की जानकारी इंटक प्रदेश सचिव देवानंद वर्मा ने दी !!