मुआवजा राशि में धांधली सहित कई बिंदुओं पर शिकायत
रायगढ़। शहीद नंदकुमार पटेल की मूर्ति अनावरण के अवसर पर खरसिया पधारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर सीएसपीजीसीएल के प्रभावित किसानों ने आज घरघोड़ा एसडीएम अशोक कुमार मार्बल को तत्काल हटाने की माँग की है । किसानों के प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपे गए शिकायत पत्र में एसडीएम के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।उक्त संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को सौंपे गए शिकायत पत्र में एसडीएम के खिलाफ मुआवजा वितरण में धांधली, कलेक्टर के प्रतिबंध के बावजूद भूअर्जन प्रभावित क्षेत्रों में जमीन खरीद फरोख्त की अनुमति जारी करने, अपने चहेतों को नियम विरुद्ध डायवर्सन कर बेजा लाभ पहुंचाने और शासन को बड़ी आर्थिक क्षति पहुंचाने सहित अन्य आरोप लगाए गए हैं । बताया जा रहा है कि प्रभावित किसानों की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने तत्काल जाँच करवा कर घरघोड़ा एसडीएम के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
रिपोर्टर क्रांति न्यूज से तमनार से ओंकारेश्वर दास की रिपोर्टिंग