बसना- बसना थानान्तर्गत भंवरपुर पुलिस चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी के द्वारा अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। भंवरपुर चौकी क्षेत्र मे लगातार अवैध शराब बिक्री की खबर मिल रही थी।भंवरपुर पुलिस के द्वारा छापेमारी की जाती थी लेकिन शराब कोचिओं के द्वारा छुपा दिया जाता था या दफन कर दिया जाता था। पुलिस को खाली हाथ वापस आना पड़ता था।चौकी प्रभारी तिवारी ने शराब बिक्रेताओं को पकड़ने के लिए एक नई तरकीब अपनाई जिसमें कामयाबी मिली और सनबाहली के एक व्यक्ति से 08 लीटर,तिलाईदादर के लिए व्यक्ति से 06 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा। दोनों कोचिओं के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34/2 के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय के सुपुर्द किया जहाँ से दोनों को जेल भेजा गया।
चौकी प्रभारी के द्वारा लगातार कार्रवाई से शराब कोचिओं मे हड़कंप मचा हुआ है। अवैध शराब की बिक्री से गांव गांव मे अशांति का माहौल है।अवैध शराब की बिक्री से आज की युवा पीढ़ी को शराब पीने की लत लग रही है। जिससे आने वाला भविष्य इनका अंधकारमय है।रिपोर्टर क्रांति से चर्चा करते हुए उमाकांत तिवारी ने बताया कि मेरे आने के बाद जुआ, सट्टा ,अवैध शराब को लेकर लगभग 162 प्रकरण बना चुका हूँ। चौकी प्रभारीसांकरा की द्वारा की गई कार्रवाई से आम जनता राहत की सांस ले रही है वहीँ शराब कोचिओं मे चिंता के बादल छाये हुए हैं कि अब हमारा क्या होगा ?
वैसे फिलहाल भंवरपुर चौकी अंतर्गत अवैध शराब बिक्री करने वाले सोचने पर मजबूर हो गये हैं।
अब आने वाला समय ही बता पायेगा कि आखिर क्या होगा ?