बलौदाबाजार - सावधान ख़बरदार रमाकांत और इन जैसे लोगो से जो लोगो को ठग कर बहला फुसला नौकरी लगवाने के बहाने लोगो से लाखो रुपए ले कर पैसा कहा रहा है और डकार तक नहीं ले रह । यह व्यक्ति ग्राम पंचायत करही विकासखंड जैजैपुर जिला जांजगीर चाम्पा का है तथा इसका ससुराल भटगांव बलौदाबाजार है जोकि यह व्यक्ति अधिकांश समय अपने घर मे न रह कर भटगांव मे रहता है तथा भटगांव क्षेत्र के भोले भले मासूम लोगो को नौकरी के बहाने ठग रह है लाखो रुपए ले नौकरी लगाने की बात करके उनके साथ धोखा धड़ी कर रहा, इसी प्रकार यह व्यक्ति ग्राम पंचायत भिनोदा बलौदाबाजार के रहने वाले शोभाराम जांगड़े जोकि मजदूरी का काम कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है । तीन साल पूर्व रमाकांत बघेल द्वारा सोभाराम के बेटे यश कुमार जांगड़े की बिलाईगढ़ कॉलेज मे चपरासी य पियून के नौकरी दिलाने के बहाने 50000 रुपए लिया था जिसमे की 30000 हजार नगद तथा 20000 रमाकांत के खाते मे भेजा गया था । जोकि दो साल बाद भी किसी प्रकार का नौकरी नहीं लगाया तथा जब सोभाराम य उसके परिवार के लोग उस पैसे को वापस मांगने जा रहे है तो उन्हें आज दूंगा कल दूंगा करके ताला जा था तथा पैसा नहीं देने की धमकी भी दे रहा है । जब नौकरी लगाने की बात कही तो गरीब होने के वजह से नौकरी लग जायेगा सोच बहुत सारे रिश्तेदारों से पैसा कर्ज मे लेकर 50000 रुपए दिए पर अब वापस लेने का नाम नहीं ले रहा और धमकी भी दे रहा । रमाकांत बघेल द्वारा इसी प्रकार भिनोदा के ही 7-8 लोगो से ठग कर 4-5 लाख लिया है तथा वापस करने का नाम नहीं ले रह यह व्यक्ति भिनोदा के साथ साथ आस पास के अन्य गाँव के भोले भले लोगो को ठग कर उनसे पैसा लिया है तथा ले रहा है । यह व्यक्ति आस पास के लगभग 50 से भी अधिक गाँव के सेकड़ो लोगो से लाखो का वसूली किया है तथा न ही उनका नौकरी लगवाया और नहीं उनका पैसा वापस देने का नाम ले रहा । कैसे क्यों कर किस लिए इनके जैसे लोग खुले आम घूम रहे है और क्यों?
रिपोर्टर क्रांति से गोपी की रिपोर्ट