गौ हत्या के विरोध में बसना बंद पूर्णतः सफल रहा..... पढ़िए पूरी ख़बर... - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Friday, November 26, 2021

गौ हत्या के विरोध में बसना बंद पूर्णतः सफल रहा..... पढ़िए पूरी ख़बर...

 


 बसना थानान्तर्गत ग्राम जगदीशपुर में गौ हत्या करने वाले तीन लोगों को बसना पुलिस के द्वारा 151 की धारा लगा गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया जिन्हें कल शाम ही जमानत देकर छोड़ दिया गया था जिसके बाद रात में 9 बजे बसना हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से मिलकर विरोध दर्ज कराया उसके बाद से प्रशासन हरकत में आया उक्त आरोपियों को पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई परंतु आरोपियों की गिरफ्तारी नही होने के कारण प्रातः सर्व हिन्दू समाज एवं हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बसना बंद कर अपना विरोध जताया 

ज्ञात हो कि कल का सोशल मिडिया में ऐसा विडियो वायरल हुआ, जो हिन्दू धर्म की आस्था को चोट पहुँचाने वाला था वायरल में कुछ लोग गौ हत्या करते हुए दिखाई दे रहे थे. विडियो वायरल होने के बाद सर्व हिन्दू समाज द्वारा इसका विरोध किया गया। इसके विरोध में आज बसना नगर सहित गाँव बंसुला को बंद रखा गया। नगर को बंद रखने के लिए सभी नागरिकों ने सहयोग किया, इसके बाद हिन्दू समाज के लोगों ने बसना थाना पहुंचकर उक्त विषय पर चर्चा करते हुये कड़ी कार्रवाई की मांग की, इस दौरान थाना प्रभारी और बसना तहसीलदार उपस्थित थे

वहीं इस मामले में पुलिस ने बताया कि उक्त विडियो थाना बसना क्षेत्र के होने से पुलिस द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए आसपास क्षेत्र में पतासाजी किया गया. यह विडियो कब और कहां का है तब ज्ञात हुआ। जिसके बाद उक्त वीडियो बसना थाना के रहने वाले विट्ठल उर्फ छोटा व धरमु बंदे और उनके साथ उक्त कृत्य में शामिल आलेख रौतिया इन तीनो पर अजमानतीय धारा 429, 34 भादवि एवं छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4,6,10 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनो आरोपियों की तत्काल गिरफ्तार कर न्यायालय मे पेश किया ,जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया।

Post Bottom Ad

ad inner footer