26-11-2021 - बलौदाबाजार जिला के बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत धौराभाठा मे प्राइमरी स्कूल के बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा संविधान की सपत लेते हुए बहुत ही धूम धाम से संविधान दिवस मनाया गया तथा शिक्षकों और बच्चों द्वारा संविधान कोसबसे पहले प्राथमिकता देते हुए संविधान मे लिखें हरेक शब्द का पुरे जीवन पालन करने तथा सदैव संविधान को सबसे ऊपर रखते हुए तन मन धान से संविधान की रक्षा करने की कसम खायी गयी ।यहां काल्पनिक दुनिया से दूर विज्ञानं वाद की ओर जाने तथा विज्ञानं वाद को हमेसा सबसे पहले नज़रिया रखने की शिक्षकों द्वारा बच्चों को सिखाया जाता है ।
रिपोर्टर क्रांति से गोपी की न्यूज़ बने रहिये हमारे चन्नुल j