पुलिस को चकमा देने आलू बोरी के नीचे छुपाकर कर रहे थे गांजा तस्करी
बसना- छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्य उडीसा से लगातार अवैध मादक पदार्थ गांजा का परिवहन महासमुन्द रास्ते से किये जाने की सूचना मिलने पर बसना पुलिस ने एस डी ओ पी विकास पाटले के निर्देशन में थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर पुलिस दल बल के साथ घेराबंदी कर बसना से पदमपुर मार्ग पर पलसापाली बेरियर के पास रोका गया। जांच करने पर इंट्रा छोटा हाथी चार पहिया वाहन की ट्राली मे आलू बोरी के नीचे छुपाकर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा पाया गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार इंट्रा छोटा हाथी चार पहिया वाहन क्रमांक CG 10 AX 8958 सफेद रंग पदमपुर उडीसा से बसना तरफ आ रही थी।मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर पलसापाली बेरियर के पास रोका गया जिसमे 05 क्विंटल 40 कि ग्रा गांजा बरामद किया गया।चालक सीट पर बैठे हुए व्यक्ति से पूछताछ करने पर अपना नाम राजे श्याम पिता बुधराम सिंह उम्र 32 वर्ष ग्राम आमाडोल पेन्ड्रा रोड जिला पेन्ड्रारोड मरवाही छ ग तथा चालक सीट के बगल मे शिवकुमार पिता कुंदेलाल तांडिया उम्र 32 वर्ष ग्राम तौली थाना गौरेला जिला पेन्ड्रा रोड मरवाही छ ग होना बताया। पूछने पर गोलमोल जवाब दिये फिर कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उडीसा से लेकर पेन्ड्रा रोड मरवाही छत्तीसगढ़ खपाने की बात स्वीकार किये। वाहन समेत गांजा को जब्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। आरोपियो के द्वारा भारी मात्रा गांजा परिवहन किये जाने पर आरोपियो के विरुद्ध धारा 20 (ख) एन डी पी एस के तहत थाना बसना मे कार्यवाही की गयी। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द के निर्देशानुसार अवैध गांजा परिवहन के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। सम्पूर्ण कार्यवाही मे दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक,श्रीमती मेघा टेंभुरकर अति पुलिस अधीक्षक,विकास पाटले एस डी ओ पी सरायपाली के निर्देशन में थाना प्रभारी लेखराम ठाकुर,लालबहादुर सिंह उप निरीक्षक,चैतराम ध्रुव प्र आरक्षक ,आरक्षक नरेश बरिहा ,छत्रपाल पटेल ,कमलेश ध्रुव,सूरज निराला,दिलीप ट॔डन ,यशवंत ध्रुव के द्वारा गयी।