बिलाईगढ़ -
जी हं अपने एकदम सही पढ़ा ग्राम पंचायत सेंदुरस बिलाईगढ़ मे पंचायत भवन के एक रूम मे 3 मवेशियों का हड्डी बरामद हुआ वर्तमान समय मे पंचायत भवन के मैदान मे उप मंडी का संचालन किया जा रहा है जहा आज पंचायत के कुछ लोगो द्वारा पंचायत भवन को खोला गया तो देखा गया की पंचायत भवन के अंदर किसी ने 4-6 माह पूर्व 3 मवेशियों को किसी व्यक्ति ने जिन्दा बंद कर दिया था अभी देखा गया खोल कर तो यहां पर केवल कंकाल बचा हुआ था पूरा शरीर नस्ट हो चूका था ।
पंचायत भवन के अंदर इस प्रकार कंकाल का मिलना क्या सही है आखिर कर इसकी जिसम्मेदारी किसकी होनी चाहिए ग्राम पंचायत सरपंच सचिव य गाँव वालो की यहां कृत्य आज मवेशिओं के साथ हुआ है और आस पास की किसी व्यक्ति को इसकी भनक तक नहीं लगी नहीं कुछ पता चल पाया ना ही बदबू आया । क्या इस पर कार्यवाही होने चाहिए य कार्यवाही नहीं की जाएगी ।
रिपोर्टर क्रांति से गोपी की रिपोर्ट