सेंदुरस ग्राम पंचायत मे संचालित धान अपवर्जन केंद्र मे चल रहा किसानो से पैसे की मांग नहीं देने दिया जा रहा धमकी........... जिम्मेदारी कौन प्रबंधक या कर्मचारी? - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, December 16, 2021

सेंदुरस ग्राम पंचायत मे संचालित धान अपवर्जन केंद्र मे चल रहा किसानो से पैसे की मांग नहीं देने दिया जा रहा धमकी........... जिम्मेदारी कौन प्रबंधक या कर्मचारी?

 



भटगांव - बलौदाबाजार जिला का बिलाईगढ़ विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत सेंदुरस मे गोपालपुर मे संचालित धान अपवर्जन केंद्र का उप अपवर्जन केंद्र सेंदुरस मे संचालित किया जा रहा है जहा किसानो की धान जब सूबे 8 बजे से ले जाते है तो ढ़ेरी कर गुणवत्ता जाँच बोरी आबंटन 11 बजे आस पास चालू करते है 12 बजे के बाद तौल की सुरुवात करते है परन्तु धान की जाँच कर उनके धान की स्थिति बताते उनको पर्ची देने से पूर्व बोरी आबंटन का उनसे धान नीलामी तथा बोरी आबंटन के लिए फड़ प्रभारी और बोरी प्रभारी द्वारा 50-50 रुपए लिया जा रहा


और बिना पैसे के उन्हें नहीं बोरी डी जाती है नहीं धान की बोरी के लिए बोली कर पर्ची दिया जाता है । किसान इसी कोरोना काल मे इस प्रकार परेशान थे तथा बहुत सारी कठिनाईओ का सामना किये एक और किसान आंदोलन मे सालो तक किसानो ने जन माल लगा दिया और आज जब मंडी चालू हुआ तो पैसे के लिए भी किसानो को प्रताणित किया जा रहा है यदि किसान पैसा नहीं देता है तो उसको पर्ची नहीं दिया जाता नहीं तो बाद मे देना ही पड़ेगा वरना एंट्री नहीं होगा करके धमकी दे रहे बिना पैसा के बोरी नहीं दे रहे, साथ ही साथ यदि किसान को 100 बोरी धान लेकर जाना है और मंडी मे अगर 34 बोरी जमा नहीं कर रहे 1 बोरी भी कम हो रहा है तो


इसके वजह से उनको परेशान किया जा रहा कही से भी एक बोरी को भी जुगाड़ करके लावो नहीं तो प्रबंधक से मिलो हम धान नहीं खरीदेंगे करके हताश कर रहे मजबूर कर रहे यह पूरी कारनामा मे जिम्मेदार कौन है यह जो कुछ भी है सायद बिना प्रबंधक के नहीं हो सकता यह पूरी लूट और प्रताड़ना की जिम्मेदारी किसकी होनी चाहिए प्रबंधक के अधीनस्थ कर्मचारी बिना उसके अनुमति कुछ करने की हिमाकत नहीं कर सकते प्रबंधक के बोरी प्रभारी का कहना भी है हमारे प्रबंधक के बताये अनुसार हम कार्य करते है, क्या इस इतनी बड़ी गंभीर मामला मे शासन प्रशासन कार्यवाही करेंगी बने रहिये हमारे चैनल साथ



बलौदाबाजार ब्यूरो रिपोर्ट रिपोर्टर क्रांति न्यूज़ 

Post Bottom Ad

ad inner footer