बसना। बसना स्थित जगन्नाथ परिसर में छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर युनियन के कार्यकारणी विस्तार कार्यक्रम में सेवक दास दीवान प्रदेश महासचिव की अध्यक्षता एवं मुन्नी लाल अग्रवाल प्रदेश कार्य समिति की गरिमामयी उपस्थिति में बसना ब्लॉक इकाई द्वारा सर्वसम्मति से छत्तीसगढ़ जनर्लिस्ट वेलफेयर यूनियन रायपुर के पंजीयन क्रमांक 653 संघ से देशराज दास की सदस्यता समाप्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया आगामी नववर्ष में बसना विकासखंड में कोरोनावारियर्सऔर समाज सेवा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों ग्राम पंचायत सरपंच सचिव ,धान केंद्र के व्यवस्थापक एवं धान खरीदी प्रभारी ग्राम पंचायत रोजगार सहायकों सहित महिला स्व सहायता समूह का जनर्लिस्ट युनियन की तरफ से सम्मान करने का लक्ष्य रखा गया साथ बसना के ब्लाक अध्यक्ष हेमंत वैष्णव तथा ब्लाक महासचिव रुपानंद साव बसना द्वारा सुखदेव वैष्णव को ब्लॉक संरक्षक, आरके दास विजय चौहान को ब्लॉक इकाई उपाध्यक्ष, रामकुमार नायक प्रकाश पटेल ब्लॉक संगठन सचिव, कामेश बंजारा ब्लॉक सहसचिव, गोवर्धन कैवर्त ब्लॉक कोषाध्यक्ष,त्रिवेंद्र जगत मीडिया प्रचार प्रसार प्रभारी ,हरीश पटेल,दिलीप सिदार,केशव साहू,मोहन साव,रवि जगदल्ला ,बुधलाल यादव,जितेंद्र तिवारी, राजू सामन्तराय,सदानंद साव, वीरेन्द्र मिश्रा,छतरसिंह पटेल,उमाकांत नायक,भूषण साहू,बसन्त साहू को ब्लाककार्यकरिणी का कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया।इस बैठक में ख्वाजा इमरान ,मुकेश साहू,अनुराग नायक,उत्तरकुमार कौशिक आदि जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे
Post Top Ad
Saturday, December 18, 2021

Home
Unlabelled
छग जनर्लिस्ट वेलफ़ेयर यूनियन बसना ने प्रतिभा सम्मान करने का लक्ष्य रखते हुए संघ में ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया ......
छग जनर्लिस्ट वेलफ़ेयर यूनियन बसना ने प्रतिभा सम्मान करने का लक्ष्य रखते हुए संघ में ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार किया गया ......
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)