भटगांव - दरअसल पूरे प्रदेश में एक दिसंबर से धान खरीदी होने से कई धान खरीदी केंद्र में बहुत अधिक मात्रा में धान का संग्रहण हो चुका है. लेकिन परिवहन नहीं होने के कारण कई समिति केंद्रों में जगह कम पड़ गई है. ऐसे में अगर शासन-प्रशासन जल्द ही धान को हटाने के लिए परिवहन नहीं करता है तो आने वाले समय में धान खरीदी केंद्रों में बहुत बड़ी मुसीबत आ सकती है.
धाराशिव ग्राम पंचायत मे इस वर्ष 01 दिसम्बर को मंडी/धान उपवर्जन केंद्र का सुभारम्भ किया गया जहा आस पास के 7-8 गाँव आते है यहां एक दिसम्बर से धान खरीदी चल रहा है तब से अब तक लगभग 18000 क्यूंट्ल धान की खरीदी की जा चुकी है परन्तु यह से मिलिंग के लिए शासन प्रशासन द्वारा एक बोरी भी धान का उठाव नहीं किये है तथा उक्त मंडी का बफर लिमिट 10000 कर दिया गया है जिसके वजह से इन्हे बहुत ही परेशानी हो रही और धान नहीं उठ रहा इनके द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को बफर लिमिट को कम करने की निवेदन किया गया है तथा कलेक्टर जी से अस्वासन भी मिला है की जल्द ही समश्याओ का समाधान किया जायेगा देखिया समिति संचालक की समस्या कब दूर होती है बने रहिये हमारे चैनल रिपोर्टर क्रांति मे ।