शासन - प्रशासन के दिशा निर्देशों को ताक में रखकर बिना मास्क के बाजार मे लगा लोगों का जमघट गरियाबंद - मुख्यालय में लोगों के बीच कोरोना गाइड लाइन को दरकिनार करके फिर लापरवाही देखी जा रही है एक ओर शासन प्रशासन ने कोरोना के तीसरी लहर कि रोकथाम को लेकर लोगों को बड़ी संख्या मे एक जगह इकट्ठे ना होने कि सूरत में धारा 144 लगाया गया है तथा नगर में होने वाले 7 दिनों के भागवत महापुराण के कार्यक्रम को भी स्थगित किया गया है । तो वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को लोग शासन प्रशासन के सामने ही इन दिशा निर्देशों कि धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे, जहां बाज़ार मे बिना मास्क लागए लोगों का जमघट लगा हुआ था ।आपको बता दें कि कोरोना कि पहली और दूसरी लहर का प्रकोप हमारा देश झेल चुका है। तो वहीं कोरोना कि तीसरी लहर ने भी अपनी दस्तक दे दी है। यदि हमने वैज्ञानिकों की चेतावनी और नागरिक जिम्मेदारियों का ठीक से पालन नहीं किया तो इस लहर को रोकना असंभव हो जाएगा कोरोना के दैनिक संक्रमण में उतार चढ़ाव कि गतिविधियां तेजी से जारी है। चिंता की बात यह है कि लोगों में बड़ी लापरवाही देखी जा रही है आजकल जिधर जाइए, कोरोना की तीसरी लहर को लेकर बात हो रही है। कोई कहता है कि यह मार्च में आएगी तो कुछ लोग इसके अप्रैल में आने की संभावना जता रहे हैं, लेकिन असल में यह आपके व्यवहार पर निर्भर करता है कि आप इसे कब बुलाते हैं, जिस प्रकार से लोग बेपरवाह हो गए हैं और कोरोना के लिए जारी जरूरी दिशा-निर्देशों की अवहेलना कर रहे हैं, उससे तो यही अंदेशा हो रहा है कि यह किसी भी समय पूरे मानव जीवन में अपना कहर बरपा सकती है।लोगों को यह समझना होगा कि कोरोना की तीसरी लहर मानसून नहीं है कि आप उसका अनुमान लगाए और वह नियत समय पर ही आए। न ही कोरोना की तीसरी लहर कोई पर्व-त्यौहार है कि उसके लिए तय तिथि निर्धारित है। असल में यह एक बीमारी है जो हमारी और आपकी लापरवाही से अपनी गति तेज कर देती है। लोगों को यदि कोरोना संक्रमण से दूर रहना है,तो उन्हें स्वयं और अपने परिजनों को समझाना होगा कि अभी के समय में सभी को वैक्सीन लगवाना और कोरोना अनुरूप व्यवहार करना ही एकमात्र उपाय है।
Post Top Ad
Saturday, January 8, 2022

Home
Unlabelled
कोरोना नियमों के पालन मे लोगों द्वारा बरती जा रही है लापरवाही,धारा 144 का नहीं हो रहा पालन.... पढ़िए पूरी ख़बर....
कोरोना नियमों के पालन मे लोगों द्वारा बरती जा रही है लापरवाही,धारा 144 का नहीं हो रहा पालन.... पढ़िए पूरी ख़बर....
Post Bottom Ad

सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)