रायगढ़: छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ का वार्षिक कैलेंडर - 2022 का विमोचन श्री आर.पी.आदित्य जी , जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ एवं प्रभारी सीईओ श्री डिगेश कुमार पटेल ( डिप्टी कलेक्टर ) जिला पंचायत रायगढ़ के कर कमलों संपन्न हुआ
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों का सबसे सशक्त संगठन "शिक्षाकर्मियों का मातृ संगठन" छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नेतराम साहू ने बताया कि शासकीय अवकाश , स्थानीय अवकाश , ऐच्छिक अवकाश , तीज - त्योहारों की जानकारी , वर्ष 2022 का कैलेंडर सहित छग टीचर्स एसोसिएशन के प्रांतीय , जिला , ब्लाक , संकुल पदाधिकारियों का नाम ,पद , मोबाइल नंबर , वेबसाइट सहित समस्त जानकारी संकलित कर प्रतिवर्ष जनवरी के प्रथम सप्ताह में जनप्रतिनिधि , विभागीय अधिकारियों एवं संघ पदाधिकारियों के कर कमलो कैलेंडर का विमचन कराकर जिले के समस्त स्कूलों , शासकीय कार्यालय एवं शिक्षकों को कैलेंडर प्रदान की जाती है ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश सह सचिव श्रीमती सपना दुबे , प्रदेश महिला पदाधिकारी श्रीमती मंजू पुरसेठ , नेतराम साहू जिलाध्यक्ष , श्रीमती रश्मि साहू कोषाध्यक्ष , श्री नोहर सिंह सिदार जिला सचिव , देवमप्रकाश पटेल महासचिव , श्री बाबूलाल साहू जिला पदाधिकारी ,श्री डोलामणि मालाकार ब्लॉक अध्यक्ष बरमकेला , श्री संतोष कुमार पटेल ब्लॉक अध्यक्ष रायगढ़ , श्रीमती अजीमा खान , श्रीमती पुष्पांजलि दासे , श्रीमती कुमुदिनी चौहान , श्रीमती भारती जोल्हे , श्रीमती यज्ञसेनी मिश्रा ,महिला पदाधिकारी , श्री अरुण शर्मा ब्लॉक महामंत्री , श्री भागीरथी मलिक महासचिव बरमकेला ,श्री भीमसेन साहू , श्री रूद्र कुमार पुर सेठ सहित शिक्षक गण उपस्थित रहे कैलेंडर विमोचन के बाद सभी कार्यालय प्रमुख , अधिकारी , कर्मचारी , शिक्षकों को वार्षिक कैलेंडर प्रदान किया गया नेतराम साहू (जिलाध्यक्ष ) नोहर सिंह सिदार (सचिव )
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़