सरायपाली में हुआ छत्तीसगढ़ जनरलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लॉक कार्यकारणी का गठन जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सह सचिव मा. रोमी सलूजा जी एवं महासमुंद जिले के जिला अध्यक्ष श्री बलराज नायडू , पिथौरा ब्लॉक अध्यक्ष श्री गौरव चंद्राकर की गरिमामय उपस्थित रही । एवं पत्रकारिता संबंधित कई विषयों पर चर्चाएं भी की गई जिसमें आए हुए सभी पत्रकारों ने अपनी अपनी बातें व विचार रखें इससे सभी पत्रकारों के मन में एक आशा और विश्वास जगरूप हुवा कि हम सब पत्रकार एक है और एकता में ही शक्ति है और आए हुए सभी पत्रकारों के बीच ब्लॉक अध्यक्ष के पद को लेकर चर्चाएं भी की गई जिसमें ब्लॉक अध्यक्ष के लिए जयकुमार सारथी जी को चुना गया एवं उपाध्यक्ष के लिए अंजोर यादव राजू किर्ती चौहान जी ,सचिव के लिए नसीम अली जी , एवं सह सचिव कुमारी रीमा भोई, व कुमारी मोनालिसा, कोषाध्यक्ष के पद के लिए शंकर लहरें जी को चुना गया सराईपाली के सभी पत्रकारों के बीच सभी पदाधिकारियों को पद भार दिया गया एवं सभी पदाधिकारियों को कार्यक्रम में सम्मिलित हुए में अतिथियों द्वारा पुष्प हार पहनाकर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य एवं कार्य के लिए सौगात दी कार्यक्रम का संचालन संतोष गुप्ता जी द्वारा किया गया आए हुए सभी अतिथियों का आभार नए पदाधिकारियों द्वारा किया गया
Post Top Ad
Tuesday, January 4, 2022
Home
Unlabelled
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लॉक कार्यकारणी का गठन........सरायपाली में हुआ अध्यक्ष बने जयकुमार सारथी एवं उपाध्यक्ष बने अंजोर यादव राजू किर्ती चौहान एवं ब्लॉक सचिव बने नसीम अली...
छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन ब्लॉक कार्यकारणी का गठन........सरायपाली में हुआ अध्यक्ष बने जयकुमार सारथी एवं उपाध्यक्ष बने अंजोर यादव राजू किर्ती चौहान एवं ब्लॉक सचिव बने नसीम अली...
Post Bottom Ad
सेवक दास दीवान
संपादक, रिपोर्टर क्रांति
प्रदेश कार्यालय - प्रमोद गुरु बालापीर धाम महादेव घाट रायपुर (छ ग)