सुपर हिट गानों से सजा है "रंग रंगीले"फ़िल्म,, शूटिंग का लोकेसन भी है शानदार
रंग रंगीले छत्तीसगढ़ी फिल्म की अंतिम शूटिंग सारंगढ़ में हुआ सम्पन्न कोसीर की प्रसिद्ध मंदिर मां कौसलेश्वरी की प्रांगण में फिल्म की अंतिम सीन का फिल्मांकन किया गया एवं खगेश जांगड़े, मुस्कान साहू सहित सभी टीम माता के दरबार पर मत्था टेक शूटिंग प्रारंभ किया । छालीवुड की सुपर स्टार अभिनेत्री मुस्कान साहू और सारंगढ़ का माटी पुत्र खगेश जांगड़े सारंगढ़िया मुख्य भूमिका में नजर आएंगे वहीं इस फिल्म के सभी गीतो पर संगीत सूरज महानंद जी का है, गीतो की रचना, सुबेसिंग चौहान, बुधराज चौहान, दानी वर्मा ने किया है, जिसको अपनी सुमधुर आवाज में सजाये है सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, महक रात्रे, चम्पा निषाद, और पम्मी मिश्रा सभी गीतो की कोरियोग्राफी चंदन दीप के द्वारा किया गया है, डी.ओ.पी. में राजू देवदास, एव मुकेश वर्मा है साथ में किस कुर्रे, पुनीत सोनकर, अभिराज, अंजली ठाकुर, निधी, तनू प्रधान भी नजर आएगी,
छत्तीसगढ़ छालीवुड कॉमेडी किंग हेमलाल कौशल, और मनीषा वर्मा की जोड़ी भी रंग रंगीले फिल्म में सभी को हसाने को तैयार है। छालीवुड डांसिंग स्टार सरोज घार्डे की शानदार डांस देशी स्टाईल में एक बार फिर से देखने को मिलेगा सारंगढ़ की सुंदर वादियों में इस फिल्म की अधिकांश गीतो की फिल्मंकान किया गया है। खगेश जांगड़े सारंगढ़िया का शानदार डेब्यू फिल्म बन कर टाकीज के लिए तैयार है अब देखना है दर्शकों को कब तक यह फिल्म देखने को मिलेगा।