बिलाईगढ़–बिलासपुर 4लाख की राशि नही पचा पाये सरपँच/सचिव….खुद को बचाने मजबूरी में करवाना पड़ रहा निर्माण कार्य.. - reporterkranti.in

reporterkranti.in

RNI NO CHHHIN/2015/71899

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Thursday, February 3, 2022

बिलाईगढ़–बिलासपुर 4लाख की राशि नही पचा पाये सरपँच/सचिव….खुद को बचाने मजबूरी में करवाना पड़ रहा निर्माण कार्य..



बलौदाबाजार/बिलाईगढ़ का नाम जेहन में आते ही लोगों के जेहन में एक ऐसे क्षेत्र की कल्पना होती है जहां किसी का जेभ भले ही खाली हो परन्तु कोई भूखा नही रहता..अनजाने मेहमान के लिए अपनी रोटी बांटने के लिए महशूर बिलाईगढ़ को कुछ व्यक्तियों द्वारा धूमिल करने का प्रयास बदस्तूत जारी है

ख़बर लगने के बाद चबूतरा निर्माण


सरपँच/सचिव के बिन निर्माण ही राशि हड़पने के मामले में पुनः चर्चित हो गया है ग्राम पंचायत बिलासपुर

जनपद स्तर पर भी हो चुकी है लिखित शिकायत–


सरपँच/सचिव पर पहले से ही ग्रामीण और पंच आरोप लगाते आये हैं कि ये आपस में साठगांठ कर निर्माण कार्य की राशि बैठक और पंचों के जानकारी बिना आहरित करते हैं। पंचों ने लिखित में जनपद सीईओ को शिकायत में लिखा कि सरपँच देवन्तिन महिलाने और सचिव रविशंकर डड़सेना ।

सचिव दोनो आपसी सांठगाठ कर राशि का दुरुपयोग करते हैं। लेकिन सीईओ द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गयी, जिसके कारण दिनबदिन इनका मनोबल बढ़ता गया

ख़बर लगने के बाद खिड़की रिपेयरिंग कार्य चालू


भोला सोनी द्वारा सूचना के अधिकार नियम के तहत 

हुआ पूरा ममला का खुलासा


बिन कार्य राशि हड़पने के सम्बंध में मुख्यमंत्री से शिकायत करने की तैयारी -


जनपद स्तर में कोई कार्यवाही नही होता देख ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम शिकायत करने की तैयारी में है बताया गया है कि ग्राम सरपंच एवं सचिव के द्वारा देवता चबूतरा निर्माण के नाम से 30 हजार रुपए, आंगनबाडी क्रमांक 03 की मरमत तथा खिड़की लगवाने के नाम पर 40 हजार, आंगनबाड़ी केंद्र मे रनिंग वाटर के नाम पर 4 लाख आस पास जिसमे एक एक हाई पावर की मोटर लगा कर तीन तीन एच पी की मोटर का बिल बनवाया गया 

आनन फानन में गार्डन का कार्य शुरू



जिसे ग्राम पंचायत सरपंच एवं सचिव द्वारा मिलीभगत कर शासन द्वारा दी गई समस्त राशि400000/-रू का न तो कोई निर्माण कार्य कराया गया और न ही इस भुगतान राशि का किसी भी प्रकार से ग्राम पंचायत के विकास कार्य लगाया गया है बल्कि इस राशि को सरपँच देवन्तिन महिलाने और सचिव रविशंकर डड़सेना द्वारा सांठगाठ किया जाकर शासन को गुमराह करते हुये कागजीय कार्यवाही पूरा किया जाकर पूर्णरूप से गबन कर लिया गया है। जबकि भुगतान की गई राशि में देवता चबूतरा निर्माण के नाम से 30 हजार रुपए, आंगनबाडी क्रमांक 03 की मरमत तथा खिड़की लगवाने के नाम पर 40 हजार,

इसकी शिकायत भी आवेदक एवं ग्रामवासी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत भी दी गई है किन्तु पूर्व में 14वें वित्त आयोग की राशि 400000/-रू0 का

उक्त देवता चबूतरा निर्माण जहां जांच किया जाकर विषयांकित वर्तमान सरपंच एवं सचिवों के विरूद्ध उचित कार्यवाही किया जाकर पद से पृथक करते हुये उक्त मद से प्राप्त राशि 400000/-रू0 वसूली किया जाना भी न्यायोचित होगा। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने मीडिया से भी की थी, और उक्त भ्रस्टाचार को मीडिया ने प्रकाशित भी किया था।

आनन फानन में शुरू किया गया निर्माण कार्य-

अपने को पूरी तरह फंसते व चारों तरफ से घिरते देख सरपँच बिलासपुर द्वारा आनन फानन में मजदूर बुलाकर उक्त देवता चबूतरा निर्माण (जिसका पैसा पूर्व में उनके द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है कहकर आहरित कर लिया था) उसे कल से प्रारम्भ कर दिया गया है। क्योंकि सरपँच को अपनी पद और सचिव को नौकरी जो बचानी है

ग्रामवासियों में अभी भी नाराजगी-

अब तक इनके राशि गबन से अनजान कुछ ग्रामवासियों को अब पता चल रहा है कि उक्त राशि को निर्माण कार्य पूर्ण कर लिए हैं कहकर पहले से निकाल लिया गया था

आनन फानन में कार्य शुरू


अभी बिलाईगढ़ जनपद से शिकायत और मीडिया में खबर चलने के पश्चात आआन-फानन में सरपंच/सचिव द्वारा चबूतरा निर्माण एवम लोहे की खिड़की का काम किया जा रहा है तो भोले-भाले ग्रामीणों में आक्रोश की लहर सी दौड़ गयी है। और हो भी क्यों न..!क्योंकि ग्रामीणों द्वारा महज भरोसे और उम्मीद से ही किसी को अपना बहुमूल्य वोट देकर ग्राम के विकास के लिए प्रतिनिधि बनाया जाता है, और उनके द्वारा जब उन्ही ग्रामवासियों को छला जाये तो गुस्सा होना लाज़मी है…

Post Bottom Ad

ad inner footer